19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

Royal Enfield की मोटरसाइकिलें भारत ही नहीं बल्कि पूरीदुनिया में बाइक प्रेमियों के बीच सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। Royal Enfield ने हाल ही में अपनी नई-जनरेशन 2021 Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है, जो अपने पुराने मॉडल से काफी अलग है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

वैसे तो आपने ऐसे मैकेनिक्स के बारे में सुना ही होगा जो सिर्फ Royal Enfield मोटरसाइकिलों के एक्सपर्ट हैं और सिर्फ उन्हें ही रिपेयर करते हैं। हाल ही में एक 19 साल की लड़की का ऐसा ही एक वीडियो है जो असल में दिखाता है कि यह लड़की अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा अच्छी तरह Royal Enfield बाइक्स को रिपेयर करती है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

बता दें कि इस वीडियो रिपोर्ट को MediaoneTV Live नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। 19 साल की इस लड़की का नाम Diya है, जो Kerala के कोट्टायम जिले की रहने वाली है। खास बात यह है कि यह लड़की अपने पिता के साथ उनकी वर्कशॉप पर ही Royal Enfield मोटरसाइकिलों को रिपेयर करती है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

ऐसा इसलिए क्योंकि दीया के पिता की एक मोटरसाइकिल रिपेयर वर्कशॉप है, वो खुद Royal Enfield मोटरसाइकिलों की मरम्मत करने में माहिर है। 10 वीं कक्षा के बाद अपनी छुट्टी के दौरान दीया ने अपने पिता से पूछा कि क्या वह वर्कशॉप में उनकी मदद कर सकती है और उन्होंने उसे मदद करने के लिए हां कर दी है।

जिसके बाद से ही उसने चीजें सीखना शुरू कर दिया। दीया ने खुद बताया कि उसके पिता ने गैरेज के अन्य कर्मचारियों के साथ उसे भी Royal Enfield मोटरसाइकिल के बारे में सिखाया। इतने सालों में उसने Royal Enfield के बारे में लगभग सब कुछ सीखा है और अब वह अपने दम पर इनको रिपेयर कर सकती है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

उसने कई सालों तक Royal Enfield मोटरसाइकिल को रिपेयर करना सीखा और इस बात उदाहरण बनी है कि Royal Enfield की बाइक्स को पसंद करने वाले सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी हैं। उसने यह भी कहा कि वह बहुत मजबूत है और उसने इस काम के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार किया है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

Diya का कहना है कि रेट्रो डिजाइन और बुलेट का सिग्नेचर एग्जॉस्ट नोट कुछ ऐसी वजहें हैं, जो वो इन मोटरसाइकिलों की ओर आकर्षित होती हैं। वह व्यक्तिगत रूप से Royal Enfield Thunderbird को बहुत ज्यादा पसंद करती है, क्योंकि यह बैठने की आरामदायक स्थिति प्रदान करती है।

19 साल की यह लड़की दीवानी है Royal Enfield मोटरसाइकिलों की, उन्हें रिपेयर करने में है माहिर

Royal Enfield ने हाल ही में बाजार में बिल्कुल नई 2021 Classic 350 सीरीज को लॉन्च किया है। इस बाइक को पांच अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें Redditch, Halcyon, Signals, Dark और Chrome शामिल हैं। 2021 Classic 350 को 1.84 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक बेचा जा रहा है।

Image Courtesy: MediaoneTV Live

Most Read Articles

Hindi
English summary
This girl from kerala diya expert in repairing royal enfield bikes details
Story first published: Saturday, September 18, 2021, 18:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X