SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी, श्रीवारु मोटर्स (SVM) ने अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्राना को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को तीन वैरिएंट- क्लास, ग्रैंड और एलीट में पेश किया गया है, जिनमें से ग्रैंड और एलीट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने बताया है कि तीनों बाइक की डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू की जाएगी।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

एसवीएम कंपनी के संस्थापक मोहनराज रामासामी का इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में काम करने के अनुभवी माने जाते हैं। उन्होंने दुनिया की कई बड़ी वाहन कंपनियों में काम किया है जिनमें से एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी है। प्राना ई-बाइक को कम्यूटर सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है। यह बाइक भारत में क्रीडन और अल्ट्रावायलेट इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे सकती है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

एसवीएम ग्रैंड और एलीट ट्रिम की कीमत क्रमशः 2 लाख रुपये और तीन लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं। कंपनी एसवीएम ग्रीन क्रेडिट के जरिये ग्राहकों को बाइक पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

डिस्काउंट देने के लिए कंपनी ने बड़ा ही अनोखा तरीका निकला है। बाइक पर डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 10 पौधों को रोपना होगा और इससे सम्बंधित प्रमाण कंपनी को सौंपा होगा। कंपनी ने बताया है कि इससे ग्राहक पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझेंगे और अपनी दिनचर्या में भी इसे लागू करेंगे।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

कंपनी ने बाइक पर आकर्षक ईएमआई का विकल्प भी पेश कर रही है जिसकी शुरुआत 5,200 रुपये प्रतिमाह से किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक 3 साल के बाद बिलकुल मुफ्त हो जाएगी। बाइक को चलाने का खर्च केवल बिजली के खर्च में आएगा।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें बीएलडीसी एयर कूल्ड हब मोटर लगाया गया है। ऊर्जा के लिए बाइक में 4.32 kW और 7.2 kW की 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

बाइक की स्पीड की बात की जाये तो यह 123 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। देखा जाये तो यह बाइक किसी 150 सीसी की बाइक को टक्कर दे सकती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर बाइक 126 किलोमीटर की अधिकतम रेंज प्रदान करती है जिससे बाइक को शहरों में बिना चार्ज की चिंता किये चलाया जा सकता है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

एसवीएम इलीट ट्रिम सिंगल चार्ज पर 225 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा यह बाइक 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 4 सेकंड में पकड़ सकती है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

बाइक में चार ड्राइविंग मोड- प्रैक्टिस, ड्राइव, स्पोर्ट्स और रिवर्स दिए गए हैं। प्रैक्टिस मोड को नए राइडर के लिए दिया गया है जबकि ड्राइव और स्पोर्ट्स में हाई स्पीड में बाइक चलाई जा सकती है। रिवर्स मोड में बाइक को 5 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से पीछे की ओर चलती है।

SVM Prana Electric Bike Launched: एसवीएम प्राना हाई-स्पीड ई-बाइक हुई लाॅन्च, जानें क्या है खास

इस बाइक को बनाने में स्टील ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक का कुल वजन 165 किलोग्राम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
SVM Prana electric bike launched price features range details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 27, 2021, 13:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X