Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फरवरी 2021 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। सुजुकी ने बताया है कि फरवरी 2021 में 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की गई है। फरवरी 2020 में यह आंकड़ा 58,644 वाहनों की बिक्री का था। सुजुकी टू-व्हीलर की घरेलू बिक्री के साथ निर्यात की बात करें तो कंपनी ने 5.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 71,662 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

बात दें कि सुजुकी टू-व्हीलर्स की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी ने जनवरी 2021 में 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 57,004 यूनिट वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी। कंपनी ने बताया है कि भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कोरोना महामारी के प्रभाव से बाहर निकल रही है जिसका अंदाजा कंपनियों की बढ़ती हुई बिक्री से लगाया जा सकता है।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के आखरी तिमाही में भी कंपनी पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। सुजुकी ने नए साल से सभी टू-व्हीलर मॉडल की कीमत में इजाफा भी किया है। कंपनी ने इसके लिए बढ़ती हुई लागत को कारण बताया है। भारत में सुजुकी जिक्सर और जिक्सर एसएफ कंपनी की पॉपुलर बाइक हैं। वहीं सुजुकी एक्सेस 125 कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर है।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

इसके अलावा सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट कंपनी की पॉपुलर मैक्सी स्कूटर है जो भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। कंपनी इस मैक्सी स्कूटर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग काफी दिनों से चल रही है। यह स्कूटर कंपनी की बर्गमैन मैक्सी स्कूटर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है जो बाजार में टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगी।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।यह स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट के जैसे ही बड़ी और स्पेसियस है। जानकारी के अनुसार यह स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट 110 सीसी के परफॉरमेंस से बेहतर हो सकती है। इस स्कूटर में बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक 100-120 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज दे सकती है। इस स्कूटर की खरीद में भी फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी। उम्मीद की जा सकती है कि यह स्कूटर सेगमेंट में मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से अधिक रेंज प्रदान करेगी।

Suzuki Two Wheelers Sales February 2021: सुजुकी ने फरवरी में की 59,530 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री, जानें

सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करेगी जिसे पूरी तरह भारत में भी बनाया जाएगा। अब यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द कंपनी बर्गमन स्ट्रीट के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करेगी और इसका उत्पादन पूरी तरह मेक इन इंडिया योजना के तहत किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki two wheeler sales report February 59, 530 units details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X