Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, जानें

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2021 के बिक्री के आंकड़ों की घोषणा कर दी है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी ने पिछले महीने 69,942 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की थी। कंपनी ने भारत में 60,222 यूनिट यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है जबकि 9,720 यूनिट वाहनों का निर्यात किया है। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 5,89,997 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने फरवरी 2021 में 59,530 यूनिट वाहन बेचे थे। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 57,004 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। बिक्री के आंकड़ों को देखें तो लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कंपनी ने लगातार सुधार किया है। यह साल शुरू होते ही सुजुकी ने भारत में 50 लाख टू-व्हीलर निर्माण का आंकड़ा पूरा कर लिया।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

कंपनी ने एक बयान में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 काफी चुनौतीपूर्ण रहा। पिछले साल मार्च से लॉकडाउन लगने के कारण बिक्री प्रभावित हुई, लेकिन लॉकडाउन के हटते ही कंपनी ने दोबारा बिक्री बढ़ाने में ध्यान दिया और त्योहारों के साथ नए साल में बिक्री काफी उत्साहजनक रही।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बाइक और स्कूटर की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी जिससे ग्राहकों को घर पर बैठे अपनी पसंदीदा बाइक अथवा स्कूटर खरीदने का विकल्प मिला। सुजुकी बहुत जल्द 2021 हायाबुसा के साथ अपने बाइक पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई हायाबुसा लॉन्च हो गई है, बहुत जल्द इसे भारत में भी लाया जाएगा।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

फिलहाल, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अपनी पॉपुलर बर्गमैन मैक्सी स्कूटर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

रिपोर्ट के अनुसार बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक 100-120 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज दे सकती है। इस स्कूटर की खरीद में भी फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

उम्मीद की जा सकती है कि यह स्कूटर सेगमेंट में मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से अधिक रेंज प्रदान करेगी। सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करेगी जिसे पूरी तरह भारत में भी बनाया जाएगा।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉपुलर होती जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं। इनमे से कुछ प्रसिद्ध बाइक ब्रांड के स्कूटर हैं तो कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो काफी नई हैं और केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं।

Suzuki Two Wheeler Sales March 2021: सुजुकी ने मार्च में बेचे 69,942 टू-व्हीलर, 9,720 यूनिट वाहनों का हुआ निर्यात

फिलहाल भारतीय बाजार में हीरो, एथर, ओकिनावा, रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दबदबा है। टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक बाजार में एक साल से अधिक समय से मौजूद हैं। हालांकि, इन स्कूटरों के बिक्री के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। वहीं, हीरो, एथर और ओकिनावा की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पिछले साल इन कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री टॉप पर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki two wheeler sales March 69,942 units details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 2, 2021, 20:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X