New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

सुजुकी मोटरसाइकिल अपनी 1000 सीसी बाइक जीएसएक्स एस1000 को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने यूट्यूब पेज पर नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर वीडियो जारी किया है। जानकारी के अनुसार सुजुकी इस बाइक में कई सारे अपडेट करने वाली है। बता दें कि यह बाइक साल 2015 में लॉन्च की गई थी जिसके बाद इसे अपडेट नहीं किया गया था।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

कंपनी ने टीजर में बताया है कि यह बाइक 26 अप्रैल को पेश की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि इंजन और फीचर्स में भी कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। नई सुजुकी जीएसएक्स एस1000 का डिजाइन अधिक मस्कुलर बनाया गया है। इसके फ्यूल टैंक, फ्रंट एप्रन और हेडलाइट का डिजाइन भी अपडेट किया गया है।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

बाइक में नए डिजाइन का एलईडी हेडलाइट दिया गया है। वहीं फ्यूल टैंक को अधिक एयरोडायनामिक बनाया गया है। केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि बाइक में अब कई नए राइडर असिस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। नए अवतार के साथ बाइक में राइडर आधारित इलेक्ट्रॉनिक ऐड दिए गए हैं।

नई जीएसएक्स एस1000 में अब कॉर्नरिंग एबीएस, एंटी व्हीली फंक्शन, लीन सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोब्लीपर और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इंजन की बात करें तो इस बाइक में नया बीएस6 आयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा जिसकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी। यह बाइक सुजुकी हायाबुसा और वी-स्टॉर्म 1050 के जैसा आकर्षक परफॉर्मेंस आउटपुट दे सकती है।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

भारत में सुजुकी जीएसएक्स एस1000 बीएस4 को उपलब्ध किया गया था। हालांकि, बीएस6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद पुराने मॉडलों की बिक्री बंद कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च के बाद यह बाइक भारत में भी लायी जाएगी। भारत में नई सुजुकी जीएसएक्स एस1000 का मुकाबला अप्रीलिया ट्यूनो वी4, डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी4, ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल और बीएमडब्ल्यू एस1000आर जैसी दमदार बाइक्स को टक्कर देगी।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में इसी महीने नई हायाबुसा को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद कंपनी ने हायाबुसा के सभी पुराने मॉडलों को बंद कर दिया था।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

अब लगभग एक साल बाद कंपनी हायाबुसा को बीएस6 इंजन के साथ नए अवतार में लाने वाली है। इस बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा। नई सुजुकी हायाबुसा बाजार में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स को टक्कर देगी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2021 के बिक्री के आंकड़ों की घोषणा कर दी है। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता की भारतीय इकाई ने मार्च 2021 में 69,942 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बाइक और स्कूटर की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी जिससे ग्राहकों को घर पर बैठे अपनी पसंदीदा बाइक अथवा स्कूटर खरीदने का विकल्प मिला।

New Suzuki GSX S1000 Teased: सुजुकी ने नई जीएसएक्स एस1000 का टीजर किया जारी, जानें क्या है नया

सुजुकी मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी पॉपुलर 125 सीसी स्कूटर, बर्गमैन स्ट्रीट के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी पिछले कई महीनों से इस स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki teases new GSX S1000 to be unveiled on 26th April details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X