Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली दोपहिया इकाई सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) 10 लाख यूनिट्स सालाना वाहन बनाने के 'प्रोजेक्ट' को अब डेढ़ साल की देरी से शुरू करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार चल रहे कोरोना महामारी के कारण कंपनी मांग के मुताबिक उत्पादन करने का फैसला लिया है।

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

हालांकि, कंपनी आशावादी है कि इस वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री पिछले वित्त वर्ष की तुलना में थोड़ी बेहतर होगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी की बिक्री में 23.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कंपनी हेड, सतोशी उचिदा ने कहा, " पिछले साल की शुरुआत से कोरोना महामारी के कारण प्रोजेक्ट शुरू किया गया। असल में, दो सालों में हमने बाजार में बृद्धि की उम्मीद की थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया, जिससे वाहनों मांग कम हो गई है। "

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

उन्होंने आगे बताया कि पहले कंपनी ने 10 लाख टू-व्हीलर्स सालाना उत्पादन का लक्ष्य रखा था लेकिन बिक्री को देखते हुए इतने वाहनों का उत्पादन करना असंभव है। इसलिए नुकसान से बचने के लिए अब प्रोडक्शन प्रोजेक्ट को 1.5 साल विलंब से शुरू करना होगा।

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

उचिदा ने कहा, "हमनें 2020 से पहले 7 लाख सालाना उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया था और कंपनी 10 लाख इकाई के सालाना उत्पादन की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने सपने निर्माण संयंत्र में निवेश भी किया जिसका फायदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिलना था।"

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी का असर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और स्थिति सामान्य होते ही बिक्री उत्पादन में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7,98,711 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में 6,00,056 यूनिट्स के मुकाबले 24.87% कम है।

Suzuki Motorcycles के प्रोडक्शन प्रोजेक्ट में लगा ब्रेक, अब 1.5 साल की देरी से पूरा करेगी लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2020-21 में, सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने घरेलू बाजार में 521,474 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2019-20 में बेची गई 6,85,219 यूनिट्स के मुकाबले 23.90 फीसदी कम है। कंपनी ने बताया कि उत्पादन कम होने का कारण सप्लाई चेन का बाधित होना भी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycles India to delay production project by 1.5 years details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 24, 2021, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X