Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने दोपहिया वाहनों की वारंटी अवधि को 15 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है। वारंटी एक्सटेंशन में स्टैंडर्ड वारंटी, फ्री सर्विस और एक्सटेंडेड सर्विस वारंटी को शामिल किया गया है। बता दें कि वारंटी अवधि केवल उन वाहनों के लिए बढ़ाई गई है जिनकी वारंटी 1 अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही है।

Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान वाहनों की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की थी। हालांकि, इस लॉकडाउन में सख्त दिशानिर्देशों के लागू होने के चलते होम डिलीवरी शुरू नहीं की गई है। कंपनी ने बताया है कि लॉकडाउन में छूट मिलते ही डिलीवरी शुरू की जाएगी।

Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

फिलहाल, कंपनी अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर बाइक और स्कूटर की बुकिंग ले रही है। इसके अलावा कंपनी वाहनों की डोर स्टेप सर्विसिंग भी कर रही है। इस सेवा में वाहनों के लिए वाश सर्विस उपलब्ध नहीं होगी।

Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

इस साल लॉन्च हुई नई हायाबुसा

सुजुकी मोटरसाइकिल ने अप्रैल में नई Hayabusa को लॉन्च किया। भारतीय बाजार में यह बाइक 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। नई Hayabusa अपने पुराने मॉडल के मुकाबले 3 लाख रुपये अधिक महंगी है। कंपनी दावा करती है कि नए मॉडल का डिजाइन अधिक एयरोडायनामिक है जो इस बाइक को पहले से अधिक स्टेबिलिटी और रफ्तार प्रदान करता है।

Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

नई सुजुकी Hayabusa में 1340cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 188 Bhp की अधिकतम पॉवर और 150 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Suzuki Motorcycle के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! बाइक्स की वारंटी पीरियड 15 जुलाई तक बढ़ी

इसमें 6 एक्सिस आईएमयू आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल व तीन पॉवर मोड दिया गया है। बाइक में टू वे क्विकशिफ्टर और कॉर्नरिंग एबीएस भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle India extended warranty till 15th July details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 20, 2021, 19:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X