Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग काफी दिनों से चल रही है। यह स्कूटर कंपनी की बर्गमैन मैक्सी स्कूटर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है जो बाजार में टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगी। हाल ही में इस स्कूटर को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान हरियाणा में देखा गया है। बर्गमैन इलेक्ट्रिक का डिजाइन पेट्रोल मॉडल के जैसा ही है।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

तस्वीरों से साफ पता चलता है कि स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर बिना कैमोफ्लॉज के दिख रही है, इसमें बर्गमैन स्ट्रीट के बड़े हेडलाइट और फ्रंट एप्रन को देखा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने स्कूटर के लोगो को ढक दिया है।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

जानकारी के मुताबिक सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड ड्यूल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इस स्कूटर में 5-स्पोक अलॉय व्हील और रियर टायर मडगार्ड भी दिया गया है।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। स्कूटर पूरी तरह सफेद रंग में है, साइड प्रोफाइल में ब्लू एक्सेंट दिया गया है। यह स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट के जैसे ही बड़ी और स्पेसियस दिखती है। जानकारी के अनुसार यह स्कूटर बर्गमन स्ट्रीट 110 सीसी के परफॉरमेंस से बेहतर हो सकती है। इस स्कूटर में बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

रिपोर्ट के अनुसार बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक 100-120 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज दे सकती है। इस स्कूटर की खरीद में भी फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

उम्मीद की जा सकती है कि यह स्कूटर सेगमेंट में मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से अधिक रेंज प्रदान करेगी। सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करेगी जिसे पूरी तरह भारत में भी बनाया जाएगा।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

अब यह कहा जा सकता है कि बहुत जल्द कंपनी बर्गमन स्ट्रीट के इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करेगी और इसका उत्पादन पूरी तरह मेक इन इंडिया योजना के तहत किया जाएगा।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉपुलर होती जा रही हैं। पिछले कुछ सालों में भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं। इनमे से कुछ प्रसिद्ध बाइक ब्रांड के स्कूटर हैं तो कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो काफी नई हैं और केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं।

Suzuki Burgman Street Electric: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लाॅन्च

फिलहाल भारतीय बाजार में हीरो, एथर, ओकिनावा, रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दबदबा है। टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक बाजार में एक साल से अधिक समय से मौजूद हैं। हालांकि, इन स्कूटरों के बिक्री के आंकड़े उत्साहजनक नहीं हैं। वहीं, हीरो, एथर और ओकिनावा की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पिछले साल इन कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री टॉप पर रही है। अब इस रेस में बाइक ब्रांड सुजुकी ने भी कदम रख दिया है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Burgman Street electric spied again without camouflage launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X