Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

Suzuki Burgman Electric को पिछले साल भारत में पहली बार परीक्षण के लिए देखा गया था। इसके बाद से अब तक कंपनी इसे लगातार टेस्ट कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि Suzuki अभी भी स्कूटर को ठीक से ट्यूनिंग कर रही है। हाल ही में इसे एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इसकी टेस्टिंग की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं। वैसे देखा जाए तो पहले के मुकाबले में इसमें कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिलता है। माना जा रहा है कि Suzuki साल 2021 के अंत में इस Electric Scooter को बाजार में उतार सकती है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि Suzuki Burgman Electric को लगभग 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की संभावित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ट म्यूल की तस्वीरों को देखकर लगता है कि सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक काफी हद तक उत्पादन के लिए तैयार है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

डिजाइन के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki Burgman Street से काफी मिलता-जुलता है। यह स्कूटर बिना कैमोफ्लॉज के दिख रही है, इसमें बर्गमैन स्ट्रीट के बड़े हेडलाइट और फ्रंट एप्रन को देखा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने स्कूटर के लोगो को ढक दिया है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

जानकारी के मुताबिक Suzuki Burgman Electric में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड ड्यूल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में 5-स्पोक अलॉय व्हील और रियर टायर मडगार्ड भी दिया गया है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। स्कूटर पूरी तरह सफेद कलर में है, साइड प्रोफाइल में ब्लू एक्सेंट दिया गया है। यह स्कूटर Burgman Street के जैसे ही बड़ी और स्पेसियस दिखती है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

जानकारी के अनुसार यह स्कूटर Burgman Street 110 सीसी की परफॉरमेंस से बेहतर हो सकती है। इस स्कूटर में बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक 100-120 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज दे सकती है।

Suzuki की Burgman Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई जानकारी आई सामने

इस स्कूटर की खरीद में भी फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी। उम्मीद की जा सकती है कि यह स्कूटर सेगमेंट में मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से अधिक रेंज प्रदान करेगी। कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन करेगी जिसे पूरी तरह भारत में भी बनाया जाएगा।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Burgman Electric Spotted Testing Expected Launch End Of 2021 Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X