Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India Ltd को उन उत्पादों के साथ जबरदस्त सफलता मिल रही है जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन और विकसित किए गए हैं। Suzuki Gixxer सीरीज़ ने भारत में जापानी टू व्हीलर निर्माता के लिए ऊपर की ओर प्रगति की शुरुआत की। इसके बाद भारत-स्पेक Suzuki Access, Burgman और Intruder बहुत जल्द ही अपने-अपने सेगमेंट में लोकप्रिय हुए हैं।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के साथ ही Suzuki Motorcycle भी इस सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत में शीर्ष दोपहिया ब्रांडों में शुमार Bajaj Auto और TVS Motor क्रमशः Bajaj Chetak और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इस सेगमेंट में प्रवेश कर चुके हैं।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

वहीं दूसरी ओर Hero Motocorp ने भी साल 2022 में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना के बारे में जानकारी दे दी है। Honda और Yamaha की भी इस सेगमेंट में उतरने की योजना है। ऐसे में Suzuki Motorcycle इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करने वाली अगली कंपनी हो सकती है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

बता दें कि Suzuki Motorcycle की इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki Burgman को कई बार एनसीआर इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब Suzuki Motorcycle ने एक मीडिया इनवाइट जारी किया है, जिसमें कंपनी ने 18 नवंबर की तारीख ब्लॉक करने की जानकारी दी है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

माना जा रहा है कि कंपनी आगामी 18 नवंबर को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki Burgman Electric को वैश्विक तौर पर पेश करने वाली है। Suzuki Burgman Electric कंपनी के मौजूदा Suzuki Burgman Street 125 के डिजाइन को ही साझा करता है, जैसा कि कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Burgman Street के बड़े हेडलाइट और फ्रंट एप्रन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक Suzuki Burgman Electric में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड ड्यूल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इस स्कूटर में 5-स्पोक अलॉय व्हील और रियर टायर मडगार्ड भी दिया गया है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। स्कूटर पूरी तरह सफेद कलर में होगा और साइड प्रोफाइल में ब्लू एक्सेंट दिया जाएगा। यह स्कूटर Burgman Street के जैसे ही बड़ी और स्पेसियस होने वाली है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

जानकारी के अनुसार यह स्कूटर Burgman Street 110 सीसी की परफॉरमेंस से बेहतर हो सकती है। इस स्कूटर में बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक 100-120 किलोमीटर की एआरएआई (ARAI) प्रमाणित रेंज दे सकती है।

Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स और रेंज

बता दें कि फिलहाल Suzuki Motorcycle India ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की है, लेकिन माना जा रहा है कि Suzuki Burgman Electric को लगभग 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की संभावित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki burgman electric scooter could be launch on 18th november details
Story first published: Wednesday, November 10, 2021, 13:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X