Just In
- 53 min ago
2021 Hyundai Aura Spotted At Dealership: नई अपडेटेड हुंडई औरा डीलरशिप पर आई नजर, जल्द होगी बिक्री
- 59 min ago
Dominos Pizza Delivery Robot: घर पर पिज्जा डिलीवर कर रहा है यह रोबोट, करता है समय की बचत
- 1 hr ago
Tata Nexon EV Sales: टाटा नेक्सन ईवी के इस वैरिएंट को मिल रही भारी डिमांड, बनी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी
- 1 hr ago
Volkswagen ID.4 GTX Teaser: फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर हुआ जारी, जानें
Don't Miss!
- Sports
5 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स में बेन स्टोक्स की कमी को कर सकते हैं पूरा
- Lifestyle
शरीर पर दिखने लगे पानी भरे दाने तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
- News
पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की केंद्र को चिट्ठी, 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग
- Movies
आलिया भट्ट ने दी कोरोना को मात, शेयर की नो-मेकअप लुक वाली खूबसूरत फोटो- PIC
- Education
New Education Policy 2020: नई शिक्षा तकनीक का उपयोग है और सभी विश्वविद्यालयों को इसे जल्द लागू करना चाहिए
- Finance
बड़े काम का है LIC का यह प्लान, सिक्योरिटी सेविंग के साथ मिलते है ये खास फायदे
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Studds Ninja Elite Super D4 Decor Helmet: स्टड्स ने भारत में लॉन्च किया निंजा एलीट सुपर डी4 डेकोर हेलमेट
हेलमेट निर्माता कंपनी स्टड्स भारतीय बाजार की एक जानी-मानी हेलमेट निर्माता कंपनी है। स्टड्स बाजार में समय-समय पर अपने अपडेटेड उत्पादों को पेश करती रहती है। इसी क्रम में स्टड्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने हेलमेट की एक नई सीरीज को पेश किया है।

स्टड्स एक्सेसरीज द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने सोमवार को अपने निंजा एलीट सुपर डी4 डेकोर हेलमेट को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस हेलमेट को 1,595 रुपये की कीमत पर पेश किया है। इस हेलमेट को 2 अलग-अलग फिनिश ऑप्शन में पेश किया गया है।

इनमें ग्लोस फिनिश और मैट फिनिश शामिल हैं। वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इसे कुल 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है। इनमें ब्लैक एन 2, ब्लैक एन 4, ब्लैक एन 5, ब्लैक एन 10, मैट ब्लैक एन 1, मैट ब्लैक एन 2, मैट ब्लैक एन 3, मैट ब्लैक एन 4, मैट ब्लैक एन 5 और मैट ब्लैक एन 10 शामिल हैं।
MOST READ: रेनॉल्ट काइगर रिव्यू: क्या अपने सेगमेंट में करेगी राज?

निंजा एलीट सुपर डी4 डेकोर एक फ्लिप-अप-फुल-फेस हेलमेट है, जिसमें एयरोडायनामिक डिजाइन, यूवी-प्रतिरोधी पेंट, रेगुलेटेड डेंसिटी ईपीएस, हाइपोएलर्जेनिक लाइनर, चिन एयर वेंट के साथ चिन स्ट्रैप और एयर एग्जॉस्ट जैसे रिलीज फीचर दिए गए हैं।

यूवी प्रतिरोधी पेंट की बात करें तो यह पेंट हेलमेट पर लगाए गए कलर को लुप्त होने से बचाता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस हेलमेट को लगभग सभी सवारों के लिए उपयुक्त बनाया है और यह कुल पांच आकारों में बाजार में उपलब्ध होगा।
MOST READ: फोर्ड मस्टैंग को कंपनी के भारतीय वेबसाइट से हटाया गया, जानें क्या है कारण

इन आकारों में एक्स्ट्रा स्माल (540MM), स्माल (560 मिमी), मिडियम (570 मिमी), लार्ज (580 मिमी) और एक्स्ट्रा लार्ज (600 मिमी) साइज शामिल हैं। बाहरी शेल को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग थर्मोप्लास्टिक के उच्च-प्रभाव वाले ग्रेड के साथ इंजेक्ट किया गया है।

कंपनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब वाहन रफ्तार में होता है तो हेलमेट का वायुगतिकीय आकार ड्रैग प्रेशर को कम करने में मदद करता है और चिन स्ट्रैप की त्वरित रिलीज सुविधा राइडर को ऑपरेशन की सुविधा और आसानी प्रदान करती है।
MOST READ: भारत में बिकने वाली निसान मैग्नाईट को मिली है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, हुआ खुलासा

बता दें कि बीते दिसंबर 2020 में ही स्टड्स ने अपने थंडर डी7 डेकोर हेलमेट को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस हेलमेट को 1795 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था। स्टड्स्स थंडर डी7 डेकोर को तीन साइज में पेश किया गया था, जिसमें मीडियम, लार्ज व एक्स्ट्रा लार्ज शामिल है।

इसके अलावा इस हेलमेट को कुल सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। स्टड्स थंडर डी7 डेकोर में एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें यूवी रेसिस्टेंट पेंट लगाया गया है और इसके टॉप में दो एयर वेंट दिए हैं, एक चिन में व एक पीछे दिया गया है।