स्टीलबर्ड ने बाजार में उतारी अपने इंजन ऑयल और लुब्रिकेंट्स की नई रेंज, जानें क्या है कीमत

ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड इंटरनेशनल ने टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए इंजन ऑयल और लुब्रिकेंट्स की एक नई रेंज को बाजार में लॉन्च किया है। स्टील बर्ड के लुब्रिकेंट्स की रेंज में इंजन ऑयल, ग्रीस और फोर्क ऑयल शामिल हैं।

स्टीलबर्ड इंजन ऑयल

जानकारी के अनुसार स्टीलबर्ड के इंजन ऑयल को कई प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है, जो आदर्श रूप से विभिन्न प्रकार के दोपहिया वाहनों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करके दी है।

स्टीलबर्ड का कहना है कि लुब्रिकेंट्स को विश्व स्तर पर स्वीकृत सख्त मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। वहीं स्टीलबर्ड इंजन ऑयल हर राइड को सुखद और परेशानी मुक्त बनाने के लिए तेल और एडिटिव्स के सही मिश्रण के साथ भारतीय परिस्थितियों के अनुसार अनुकूल है।

बता दें कि 4टी इंजन ऑयल एसएई 20डब्ल्यू40 एपीआई एसएल, 900 मिली की कीमत 366 रुपये, 4टी इंजन ऑयल एसएई 20डब्ल्यू40 एपीआई एसएल, 1.0लीटर की कीमत 394 रुपये और 4टी इंजन ऑयल एसएई 15डब्ल्यू50 एपीआई सेमी सिंथेटिक, 2.5 लीटर की कीमत 1075 रुपये रखी गई है।

अपने उप्तादों की नई रेंज को लॉन्च करते हुए स्टीलबर्ड इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक मानव कपूर ने कहा कि "हमारे उत्पादों को एक मजबूत आर एंड डी बैकअप के साथ पूरी तरह से परीक्षण किया जाता है।"

आगे उन्होंने कहा कि "निर्माण प्रक्रिया के दौरान सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया गया है और हमें विश्वास है कि इंजन ऑयल की यह नई रेंज ग्राहकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय होगी और बेहद पसंद की जाएगी।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Steelbird Launches New Range Of Engine Oil And Lubricants Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X