Steelbird Opens RiderZ Shoppe In Noida: स्टीलबर्ड ने नोएडा में खोला राइडर शाॅपी एक्सेसरीज स्टोर

हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड ने आज गौतम बुध नगर, नोएडा में राइडर शाॅपी का उद्घाटन किया है। स्टीलबर्ड के जेड शाॅपी स्टोर में ग्राहकों को बाइक अपैरल से जुड़े सभी एक्सेसरीज मिलेंगे। इस स्टोर पर हेलमेट, राइडिंग जैकेट, सूट, ग्लव्स, गूगल्स समेत कई एक्सेसरीज उपलब्ध किये गए हैं।

Steelbird Opens RiderZ Shoppe In Noida: स्टीलबर्ड ने नोएडा में खोला राइडर शाॅपी एक्सेसरीज स्टोर

स्टीलबर्ड हेलमेट के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव कपूर ने कहा कि देश में हर घंटे 53 सड़क हादसे होते हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है। इन हादसों में गंभीर रूप से घायल होने वालों की तादाद काफी ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि बाइक चालकों द्वारा सही क्वालिटी के हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने पर लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं।

Steelbird Opens RiderZ Shoppe In Noida: स्टीलबर्ड ने नोएडा में खोला राइडर शाॅपी एक्सेसरीज स्टोर

उन्होंने बताया कि बाइक चालकों को आईएसआई मार्क के हेलमेट के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। आईएसआई मार्क हेलमेट सुरक्षा की गारंटी के साथ आते हैं और हादसों में राइडर के सर की पूरी तरह सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के अन्य एक्सेसरीज में काफी हाई क्वालिटी मटेरियल के इस्तेमाल का दावा किया है।

Steelbird Opens RiderZ Shoppe In Noida: स्टीलबर्ड ने नोएडा में खोला राइडर शाॅपी एक्सेसरीज स्टोर

स्टीलबर्ड स्टोर में लोगों को एक्सेसरीज के बारे में तकनीकी जानकारी देने के लिए कंपनी ने एक्सपर्ट्स को उपलब्ध किया है जो ग्राहक की हर समस्या का समाधान करेंगे। हाल ही में कंपनी ने पटना और रांची में भी राइडर शाॅपी शुरू किया है।

Steelbird Opens RiderZ Shoppe In Noida: स्टीलबर्ड ने नोएडा में खोला राइडर शाॅपी एक्सेसरीज स्टोर

आपको बता दें कि स्टीलबर्ड ने 2019 में जम्मू-कश्मीर में हेलमेट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने की पेशकश की थी। स्टीलबर्ड ने बताया था कि घाटी में उद्योगों के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों को रोजगार उपलब्ध होगा और उनकी आय बढ़ेगी। स्टीलबर्ड ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित विनिर्माण संयंत्रों में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Steelbird helmets opens RiderZ Shoppe accessories store in Noida. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X