Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

प्रीमियम ई-बाइक निर्माता सॉन्डर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 5,000 डॉलर यानी लगभग 3.65 लाख रुपये रखी गई है। सॉन्डर्स मेटासेक एक आश्चर्यजनक मशीन है।

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

यह प्रीमियम ई-बाइक किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से अलग है। पहली चीज जो आपका ध्यान आकर्षित करती है वह इसकी पतली चेसिस और एक खोखला सेक्शन है, जहां एक पारंपरिक मोटरसाइकिल का ईंधन टैंक होता है।

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

नई मेटासाइकल को एक विशिष्ट डिजाइन दिया गया है। हालांकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक शहरी कम्यूटर की तरह दिखती है, लेकिन नई मेटासाइकल एक हाई-वे-रेडी शीन है, जो कि 130 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

MOST READ: निसान डीलर ने एक दिन में 100 मैग्नाईट डिलीवर कर बनाया रिकॉर्डMOST READ: निसान डीलर ने एक दिन में 100 मैग्नाईट डिलीवर कर बनाया रिकॉर्ड

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चलाने के लिए एक इसके हब में एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है। इस बाइक की यह इलेक्ट्रिक मोटर 11 बीएचपी की सामान्य पॉवर और 13 बीएचपी की अधिकतम पॉवर प्रदान करती है।

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

वहीं इसका टॉर्क 176 न्यूटन मीटर का है, जो कि एक शानदार आंकड़ा है। इस मोटर को एक डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी पैक में जोड़ा गया है। यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 130 किमी की अधिकतम रेंज प्रदान करती है।

MOST READ: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियतMOST READ: निसान ने पेश की काॅन्सेप्ट ऑफिस वैन, जानें क्या हैं खासियत

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

हालाँकि कंपनी ने बैटरी पैक के बारे में और विस्तार से जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगता है। यह बाइक काफी किफायती होने के साथ डीसेंट हार्डवेयर से पैक है।

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

इसके अगले हिस्से में डब्ल्यूपी यूएसडी फोक्स और पीछे मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने आगे और पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। इस बाइक का कुल वजन 91 किलोग्राम रखा गया है।

MOST READ: भारत की पहली एयर टैक्सी सर्विस हुई शुरू, इन दो शहरों के बीच मिलेगी सेवाMOST READ: भारत की पहली एयर टैक्सी सर्विस हुई शुरू, इन दो शहरों के बीच मिलेगी सेवा

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

कंपनी ने इसके फीचर्स से कोई समझौता नहीं किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी जगह पर एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और आगे व पीछे दोनों सिरों पर इंटीग्रेटेड इंडीकेटर्स का इस्तेमाल किया गया है।

Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched: सॉन्डर्स की मेटासाइकल ई-मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, जानें

इसके अलावा इसमें एक क्रिस्प डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। इसमें एक साफ-सुथरा दिखने वाला टॉप-केस दिया गया है, जिसे फ्रेम में इंटीग्रेट किया गया है। इस बाइक से आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और साथ ही वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sondors Metacycle e-Motorcycle Launched Price Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 16:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X