Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

सिंपल एनर्जी एक बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है, जिसने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी आने वाले महीनों में अपने प्रमुख उत्पाद को भारतीय बाजार में पेश करेगी। सिंपल एनर्जी का नया ई-स्कूटर 'मार्क -2' नाम से मई 2021 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी की है कि वे प्री-सीरीज फंडिंग में एक बड़ी राशि जुटाने में कामयाब रहे हैं, जिसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह फंडिंग एंजल इन्वेस्टर वेल कन्नियप्पन और चार अन्य लोगों से आई है।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

जानकारी के अनुसार सिंपल एनर्जी इस साल की दूसरी तिमाही के दौरान सीरीज ए फंडिंग में 8 से 10 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त फंड जुटाने की उम्मीद कर रही है। सिंपल एनर्जी मार्क -2 देश में कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

सिंपल एनर्जी मार्क-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में पूरे भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगा। इन शहरों में बेंगलुरु और दिल्ली के बाद चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद भी शामिल होंगे। सिंपल एनर्जी के संस्थापक, सुहास राजकुमार ने इस बारे में जानकारी दी है।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

उन्होंने कहा कि "प्री-सीरीज राउंड को बंद करने से साल की शानदार शुरुआत हुई। हम श्रीमान वेल जैसे निवेशकों के लिए खुश हैं और अन्य चार निवेशक सिंपल एनर्जी के विचार में विश्वास करते हैं और निवेश करना चाहते हैं।"

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

आगे उन्होंने कहा कि "यह प्री-सीरीज सही समय पर आई है क्योंकि हम साल 2021 के मध्य में अपने उत्पाद मार्क -2 को लॉन्च कर रहे हैं। हम सभी निवेशकों के साथ लंबे समय तक मिलने वाले सहयोग की आशा करते हैं।"

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

सिंपल एनर्जी मार्क -2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 240 किमी की रेंज प्रदान करेगा, हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यह रेंज सिर्फ इको मोड पर ही प्राप्त होगी।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

मार्क -2 में 4.8 किलोवॉट ऑवर की लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है और 0 से 50 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में हासिल कर लेती है।

Simple Energy Mark-2 Launch Details: सिंपल एनर्जी मार्क -2 की लॉन्च डेट का खुलासा, जानें कब है लॉन्च

माना जा रहा है कि सिंपल एनर्जी मार्क -2 को कंपनी के पहले मार्क -1 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर के आधार पर बनाया गया है। कंपनी ने नवंबर 2020 में दावा किया था कि उनका मार्क -1 स्कूटर एआरएआई-प्रमाणित 230 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple Energy Mark -2 Electric Scooter To Be Launched In May Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 11, 2021, 13:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X