इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली के शुभ अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए प्री-एप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन (SBI Easy Ride Loan) स्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत 3 लाख रुपये तक के टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन दिया जा सकता है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को एसबीआई के योनो ऐप (SBI Yono) के जरिये आवेदन देना होगा।

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

उठाएं 3 लाख रुपये तक के लोन का फायदा

एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि बैंक के सभी पात्र ग्राहक बिना किसी ब्रांच में जाये घर बैठे ही योनो ऐप के जरिये टू-व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआई ने कहा कि ग्राहक Easy Ride लोन के तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक और न्यूनतम 20,000 रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन की अधिकतम अवधि चार साल के लिए होगी जिसपर 10.5 प्रतिशत का ब्याज दर लगेगा।

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

इस स्कीम के तहत प्री-एप्रूव्ड ग्राहकों को भी टू-व्हीलर की ऑन-रोड कीमत का 85 प्रतिशत तक लोन दिया जाएगा। हालांकि, इसपर शर्त यह है कि अवधि 48 महीनों की होगी और औसत EMI प्रति लाख रुपये पर 2,560 रुपये होगा। लोन की राशि सीधे वाहन डीलर के खाते में भेजा जाएगा। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खरा ने कहा, "हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ग्राहकों को बेहतर सर्विस और बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।"

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

8.90 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया ऐप

SBI Yono मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की बात करें तो यह ऐप ग्राहकों को लगभग हर तरह की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन को नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे 9.80 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप्लीकेशन के लगभग 4.20 करोड़ रेजिस्टर्ड उपयोगकर्ता है। इस ऐप पर SBI ने 20 से ज्यादा श्रेणियों में 110 ई-कॉमर्स कंपनियों की सेवाएं प्रदान करती है।

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

टू-व्हीलर्स पर मिल रहे हैं ढेरों ऑफर्स

इस दिवाली अगर आप बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अभी सबसे अच्छा मौका है। दिवाली के शुभ अवसर पर देश की तमाम ऑटो कंपनियां अपने वाहनों पर ऑफर्स दे रही हैं जिनका फायदा उठाकर आप इस दिवाली नई बाइक अपने घर ले जा सकते हैं। प्रमुख बाइक और स्कूटर निर्माता Hero Motocorp, Honda, Bajaj, TVS और Suzuki अपने वाहनों पर शानदार छूट (Bike Offers) दे रही हैं।

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

प्रमुख वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प Hero Splendor+ से लेकर Hero Maestro Edge तक सभी टू-व्हीलर्स पर दिवाली ऑफर दे रही है। कंपनी मात्र 6,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर बाइक या स्कूटर घर ले जाने का अवसर भी दे रही है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा बाइक और स्कूटर मॉडल पर 12,500 की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।

इस दिवाली घर ले आएं नई बाइक, SBI के YONO ऐप पर मिल रहा है 3 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन

होंडा मोटरसाइकिल भी अपने वाहनों पर आकर्षक छूट ऑफर कर रही है। होंडा के दोपहिया वाहनों पर फेस्टिव ऑफर का लाभ 30 नवंबर, 2021 तक उठाया जा सकता है। अगर आप होंडा की बाइक या स्कूटर ईएमआई (EMI) पर खरीद रहे हैं और SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको वाहन की कीमत का 5% का कैशबैक दिया जाएगा जो अधिकतम 5,000 रुपये तक हो सकता है। यह ऑफर Honda Shine 125, Honda SP 125, Activa और Activa 125 पर दिया जा रहा है। इस दिवाली टू-व्हीलर पर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sbi yono app pre approved two wheeler loan upto rs 3 lakh details
Story first published: Thursday, November 4, 2021, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X