Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर को हाल ही में फिर से टेस्ट करते देखा गया है, सामने आये वीडियो में क्रूजर 650 के साथ दो अन्य 650 मॉडलों को देखा गया था जो कि क्लासिक या मिटिओर 650 हो सकती है। रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर की इस दौरान कई नई जानकारियां सामने आई है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

कंपनी की 650 ट्विन्स मॉडल को भारत के साथ साथ दुनिया भर में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद कंपनी इस सेगमेंट में कई नए मॉडल लाने की तैयारी में जुट गयी है जिसमें से पहली मॉडल 650 क्रूजर होने वाली है। इसे पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट करते देखा जा रहा है।

क्रूजर 650 के साथ देखी गयी अन्य दो मॉडलों की बात करें तो क्लासिक 650 अलग राइडिंग स्टांस/फूटपेग प्लेसमेंट के साथ आती है, साथ ही इसमें बड़ी व चौड़ी पिलियन सीट दी गयी है। क्रूजर में ट्विन एग्जॉस्ट में क्रोम फिनिश देखें गये हैं जबकि अन्य दो मॉडल में ब्लैक फिनिश देखें गये हैं।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले के अनुसार यह बाइक्स आसानी से 120 - 130 किमी/घंटा की गति पर चल रहे थे। 650 क्रूजर के डिजाईन की बात करें तो यह रेट्रो लुक के साथ आती है, इसमें गोलाकार हेडलैंप व रियर व्यू मिरर, टियरड्राप आकार की फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर, चौड़े हैंडलबार दिए गये हैं।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

इसके साथ ही बड़े विंडस्क्रीन, डुअल मेटैलिक एग्जॉस्ट, चौड़े रियर फेंडर दिए गये हैं। आरामदेह राइडिंग स्टांस के लिए फॉरवर्ड सेट फूटपेग्स दिए गये हैं। पिलियन बैकरेस्ट के साथ स्प्लिट सीट, पीछे में सामान आदि रखने के लिए अलग से बार भी दिए गये हैं।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

बात करें इंजन की तो इसमें 650 ट्विन्स में इस्तेमाल किये गये इंजन उपयोग किये जा सकते हैं, लेकिन इसके क्रूजर के हिसाब से पॉवर व टार्क को एडजस्ट किया जा सकता है। यह एक 648 सीसी डुअल सिलेंडर, इंजन है जो कि 650 ट्विन्स में 47 एचपी का पॉवर व 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

बात करें इंजन की तो इसमें 650 ट्विन्स में इस्तेमाल किये गये इंजन उपयोग किये जा सकते हैं, लेकिन इसके क्रूजर के हिसाब से पॉवर व टार्क को एडजस्ट किया जा सकता है। यह एक 648 सीसी डुअल सिलेंडर, इंजन है जो कि 650 ट्विन्स में 47 एचपी का पॉवर व 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इनमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spied: रॉयल एनफील्ड 650 क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, देखें वीडियो

कंपनी के नए मॉडलों की तरह इसमें भी ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीपर क्लच, असिस्ट के साथ दिया जा सकता है। कंपनी आने वाले महीनों में एक अंतराल के बाद लगातार कई नए व नई जनरेशन मॉडल लाने वाला है।

Image Courtesy: Royal Bangalorean Raj

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 Cruiser Spied Testing Along With Other Models. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X