राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

रॉयल एनफील्ड और इटली की कंपनी ट्रीडॉम एक नेक काम के लिए एक साथ आए हैं। बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने हर नई बाइक की बिक्री पर एक पेड़ लगाने के लिए इतालवी फर्म ट्रीडॉम (Treedom) के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत इटली में 800 पेड़ पहले ही लगाए जा चुके हैं और कंपनी भविष्य में इस पहल के तहत नए पेड़ लगाना जारी रखेगी।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों को अपने नाम पर पेड़ लगाने की छूट दी गई है। उन्हें नींबू, अवाकाडो और ओक के पेड़ लगाने का विकल्प दिया गया है। हर एक बाइक के लिए वे इन तीन में से किसी भी एक तरह का पेड़ लगा सकते हैं। ट्रीडॉम स्थानीय किसानों की मदद से उनके सामुदायिक जंगलों में पेड़ लगाने के लिए काम कर रहा है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

बाइक के ग्राहक अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों के विकास को ट्रैक करने में सक्षम होंगे। ट्रीडॉम लगाए गए हर पेड़ क्योंकि प्रत्येक पेड़ की जियो टैगिंग करती है। इसके अलावा पेड़ के विकास को मापने के लिए नियमत तसवीरें भी लेती है। ग्राहक को पेड़ की जानकारी देने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई जाती है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

कहने की जरूरत नहीं है कि वृक्षारोपण से स्थानीय कृषक समुदायों को फलों और वनस्पतियों और पेड़ की देखभाल करने वाले किसान को संबंधित उपज का 100% लाभ होगा। ट्रीडॉम के साथ रॉयल एनफील्ड की नई साझेदारी विशेष रूप से केवल इटली के लिए है। हालांकि, कंपनी भविष्य में इसका विस्तार जर्मनी तक कर सकती है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

इस बीच, भारत में कंपनी नई जनरेशन Classic 350 को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। जानकारी के अनुसार, नई Classic 350 को इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नई Classic 350 अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स और अपडेट के साथ आएगी। नए अवतार में Classic 350 कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई है जिसमें इसके कुछ नए फीचर्स सामने आये हैं।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक में किक स्टार्ट नहीं दे रही है। इसलिए कंपनी ने नई Classic 350 के इंजन से किक स्टार्ट को हटा दिया है। चूंकि नई Classic 350 Meteor 350 के J प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है, इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो पहले Meteor 350 में दिए जा चुके हैं। इसमें डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ट्रिपर नेविगेशन को भी शामिल किया गया है। ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम बाइक चलाते समय राइडर को डायरेक्शन दिखाने में मदद करता है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

न्यू जनरेशन Classic 350 में Meteor 350 के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 350cc का सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन है जो पुराने इंजन के जितना पॉवर प्रदान करेगा। हालांकि, इंजन पहले से ज्यादा रिफायन और स्मूथ होगा। इसके अलावा नई Classic 350 में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी दिया जा सकता है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

नई तकनीक और डिजाइन के साथ नई Classic 350 की कीमत पुराने मॉडल से अधिक होने वाली है। उम्मीद है कि कंपनी इसे 1.85 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतार सकती है। नए मॉडल को पुराने मॉडल से साथ बेचा जाएगा। हालांकि, नए मॉडल के लॉन्च के बाद कंपनी पुराने मॉडल को बंद करने का भी फैसला ले सकती है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

नई जनरेशन Classic 350 को टक्कर देनेवाली बाजार में कुछ चुनिंदा बाइक्स ही मौजूद हैं। नई Classic 350 का मुकाबला होंडा H'Ness CB350, Jawa और बेनेली इम्पीरियल 400 से होगा। कंपनी अगले कुछ सालों में भारत में कुछ नए मॉडलों को लाने की तैयारी कर रही है।

राॅयल एनफील्ड की अनोखी मुहीम, हर एक नई बाइक की बिक्री पर लगाएगी एक पेड़

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Classic 350 को आगामी 27 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है और कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च और बुकिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield to plant a tree for each bike sold in italy partnered with treedom
Story first published: Monday, August 23, 2021, 19:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X