Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

रॉयल एनफील्ड बैंगलोर से उत्तराखंड तक की बाइक राइड को सपोर्ट कर रही है, इसके माध्यम से बैंगलोर की रहने वाली अर्चना थिम्माराजू बहरे व अलग-अलग तरह कम्युनिकेशन के तरीके के बारें में जागरूकता फैलाने वाली है। अर्चना थिम्माराजू, साइलेंट एक्सपिडिशन की को-फाउंडर है, यह एनजीओ उन बाइकर्स के लिए जो किसी भी तरह से अपंग है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

आमतौर पर मोटरसाइकिल राइड कई कारणों से किया जाता है, कुछ लोग मजे के लिए करते हैं तो कुछ लोग अनुभाव के लिए करते हैं तो कुछ लोग किसी की मदद के लिए करते हैं। अर्चना थिम्माराजू, आखिरी कारण की वजह से यह राइड कर रही है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

अर्चना थिम्माराजू की साइलेंट एक्सपिडिशन एनजीओ, बहरे लोगों के लिए और भी मौके प्रदान करने व उन्हें कई नई संभावनाओं को तलाश करने के लिए सपोर्ट करता है। अर्चना खुद दिव्यांग है और जानती है कि बाइकर्स को किस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह बैंगलोर व उत्तराखंड तक राइड करने वाली है, इस दौरान वह कई जगह रुकने वाली है और कई तरह कम्युनिकेशन के तरीके, खासकर नॉन वर्बल लैंग्वेज के बारें में लोगों को जागरूक करने वाली है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

रॉयल एनफील्ड ने अर्चना को इस राइड के लिए अपनी मिटिओर 350 बाइक दान की है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की पहली बाइक है जिसे जे सीरिज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें नया चेसिस व नया इंजन दिया गया है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

इसे कुल तीन वैरिएंट फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा में उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 का यह इंजन 20।2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस क्रूजर बाइक में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जिसका नाम 'ट्रिपर नेविगेशन' रखा गया है, सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

इसमें यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जौर्बर लगाया गया है, ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क दिया गया है, इसके साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सीएट के ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं।

Royal Enfield Supports Silent Expedition: रॉयल एनफील्ड इस खास बाइक राइड को कर रही सपोर्ट, दान की मिटिओर 350

इसे नया डिजाईन व ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया है, साथ ही इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक को ग्राहक भी खूब पसंद कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Supports Silent Expedition Bike Ride. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 11:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X