Royal Enfield नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में नए 650 मॉडल्स को टेस्ट कर रही है जिसमें रोडस्टर व क्रूजर मॉडल शामिल है। अब कंपनी ने एक नए नाम 'स्क्रैम' को रजिस्टर कराया है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी स्क्रैमब्लर मॉडल भी तैयार कर रही है, हालांकि अभी तक इसे टेस्ट करते नहीं देखा गया है।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

रॉयल एनफील्ड के टेस्ट म्यूल को अभी तक रजिस्टर नहीं किया गया है। ऐसे में इसके डिजाईन की तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन 650 मॉडल्स को कई बार ग्राहकों द्वारा स्क्रैमब्लर अवतार में मॉडिफाई किया जा चुका है, ऐसे में इससे इसके डिजाईन का थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

शायद इन्हीं कारण से भी रॉयल एनफील्ड 650 मॉडल को स्क्रैमब्लर अवतार में लाने की कोशिश में हैं। स्क्रैमब्लर मोदेस्ल की तरह इसमें भी गोलाकार हेडलैंप, मिनिमल बॉडीवर्क, अधिक ग्राउंड क्लियरेंस, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, स्पोक व्हील व डुअल पर्पज टायर दिए जा सकते हैं।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

रॉयल एनफील्ड खर्च को कम करने के लिए 650 सीसी बाइक्स को 650 ट्विन्स मॉडल के प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है। 650 स्क्रैमब्लर मॉडल में भी 648 सीसी एयर/आयल कूल्ड इंजन लगाया जा सकता है जो 47 एचपी का पॉवर व 52 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है। इसमें 6 स्पीड कांस्टेंट मेष गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

650सीसी प्लेटफॉर्म में ट्यूबलर स्टील फ्रेम का उपयोग किया जाता है। इसमें सामने स्टैण्डर्ड फोर्क्स व पीछे ट्विन शॉक अब्जार्बर लगाया गया है ब्रेकिंग के लिए इनमें सामने 320 मिमी का डिस्क व पीछे में 240 मिमी का डिस्क दिया गया है। साथ ही डुअल चैनल एबीएस स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन नाम को रजिस्टर करवाया है। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन कंपनी की नई 650 सीसी मॉडल होने वाली है। माना जा रहा है कि शॉटगन आगामी 650सीसी मॉडल्स में से एक का नाम हो सकता है।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

बतातें चले कि कंपनी ने 650 सीसी सेगमेंट में इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ प्रवेश किया था और इन मॉडलों को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, कुछ ही समय में यह देश की सबसे अह्दिक बिकने वाली प्रीमियम बाइक्स बन गयी थी। ऐसे में कंपनी नए 650 सीसी मॉडल लाने जा रही है।

Royal Enfield Scram Name Registered: रॉयल एनफील्ड नया नाम 'स्क्रैम' कराया रजिस्टर, जानें किस मॉडल के लिए होगा उपयोग

माना जा रहा है कि इसमें से पहली 650 सीसी मॉडल को इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है। कंपनी के नए मॉडलों की तरह इसमें भी ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीपर क्लच, असिस्ट के साथ दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Scram Name Registered। Read in Hindi।
Story first published: Monday, May 24, 2021, 13:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X