Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते सितंबर महीने में कुल 33,529 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल सितंबर महीने में बेची गई 60,331 यूनिट की तुलना में 44 फीसदी कम है। कंपनी की घरेलू बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

सितंबर के महीने में घरेलू बिक्री 27,233 यूनिट रही, जो 2020 के समान महीने में बेची गई 56,200 यूनिट से 52 प्रतिशत कम है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड का निर्यात सितंबर 2020 में 4,131 यूनिट से बढ़कर सितंबर 2021 में 6,296 यूनिट हो गया, जो कि 52 फीसदी की वृद्धि है। रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2021 में 45,860 यूनिट की बिक्री की थी। अगस्त की तुलना में सितंबर में बाइक की बिक्री 12,331 यूनिट घट गई है।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

बिक्री को वापस बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपने सबसे अधिक बिकने वाले क्लासिक 350 मॉडल को अपडेट किया है। यह बाइक नए प्लेटफॉर्म और इंजन के साथ नई पीढ़ी की बाइक में तब्दील हो गई है। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने हाल ही में अपना 'वन राइड' कार्यक्रम भी आयोजित किया है जो 26 सितंबर को हुआ था।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

रॉयल एनफील्ड ने एक बयान में कहा है कि वैश्विक सेमीकंडक्टर संकट और कोरोना महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के वजह से कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर के अंत में स्थित में सुधार हुआ और मांग में वृद्धि देखी गई। हालांकि, सेमीकंडक्टर चिप की आपूर्ति में 2022 के तीसरी तिमाही में सुधार होने की उम्मीद है।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

रॉयल एनफील्ड कर रही है रेसिंग टूर्नामेंट का आयोजन

रॉयल एनफील्ड ने देश में दोपहिया वाहनों के लिए अपनी तरह की पहली रेट्रो ट्रैक-रेसिंग इवेंट का आयोजन करने जा रही है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 पर आधारित इस रेसिंग इवेंट के पहले संस्करण की शुरूआत अक्टूबर में होगी। ट्रैक-रेस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार (22 सितंबर) से शुरू कर दी गई है।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

2021 कॉन्टिनेंटल जीटी कप को जेके मोटरस्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित किया गया है और यह जेके नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप की देखरेख में की जाएगी। यह फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के रेस ट्रैक पर आयोजित किया जाएगा और चार राउंड में होगा, जिसका समापन अगले साल जनवरी में होगा।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

पंजीकरण समाप्त होने के बाद, 18 से 19 अक्टूबर तक कारी मोटर स्पीडवे, कोयंबटूर में राइडर चयन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 100 योग्य राइडर्स का चयन किया जाएगा। इनमें से 18 सबसे तेज राइडर्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो कॉन्टिनेंटल जीटी कप में मुकाबला करेंगे। टूर्नामेंट का पहला तीन राउंड कारी मोटर स्पीडवे पर होगा जबकि फाइनल बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में होगा।

Royal Enfield Sales: राॅयल एनफील्ड को लगा बड़ा झटका, सितंबर में बिक्री 44 फीसदी घटी

रॉयल एनफील्ड ने पेश की राइडिंग शूज की नई रेंज

बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने टीसीएक्स (TCX) के सहयोग से राइडिंग और लाइफस्टाइल शूज की रेंज को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि जूतों की नई रेंज कई वैश्विक सुरक्षा मानदंडों और कड़े सुरक्षा परीक्षण पास कर चुके हैं। रॉयल एनफील्ड टीसीएक्स कलेक्शन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग राइडिंग शूज का कलेक्शन पेश किया गया है। इन जूतों को 8,500 रुपये से लेकर 21,000 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield sales september 33529 units details
Story first published: Monday, October 4, 2021, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X