Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना पहला शोरूम, जानें

रॉयल एनफील्ड भारत के बाहर भी अन्य देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है, कंपनी थाईलैंड के बाजार में जमने के बाद अब जापान के बाजार में प्रवेश कर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने जापान में अपना पहला डीलरशिप खोला है, वहां कंपनी पांच मॉडलों की बिक्री करने वाली है।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

रॉयल एनफील्ड ने जापान में डीलरशिप के लिए पीसीआई को। लिमिटेड को अपने अधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर चुना है। इस फ्लैगशिप स्टोर को टोक्यो में खोला गया है। इस जगह पर बाइक बिक्री के साथ साथ स्पेयर व सर्विस भी किया जाएगा।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

बतातें चले कि रॉयल एनफील्ड वर्तमान में दुनिया भर के 60 देशों में बाइक एक्सपोर्ट करती है, इसमें एशिया सहित कई महाद्वीप शामिल है। कंपनी चेन्नई के साथ साथ ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में भी बाइक्स की असेम्बली करती है, ताकि वहां और आस पास के देशों में बाइक वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराए जा सके।'

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

बात करें जापान की तो वहां के बाजार में कंपनी ने बुलेट 500, क्लासिक 500, हिमालयन (411 सीसी), इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को उतारा है। कंपनी आने वाले समय में जापानी बाजार में और भी विस्तार करना चाहती है।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

रॉयल एनफील्ड जापानी बाजार में रिटेल अनुभव, आफ्टरसेल क्षमता, राइड्स, कम्युनिटी इवेंट व अन्य चीजों का एक बेहतर ईकोसिस्टम जापानी बाजार में तैयार करना चाहती है, इस वजह से लगातार पीसीआई के साथ मिलकर सभी चीजों का अन्य जगह भी फैलाया जाएगा।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

इस अवसर पर रॉयल एनफील्ड के बिजनेस हेड, विमल सम्ब्ली ने कहा कि दुनियाभर के मोटरसाइकिलिस्ट के लिए जापान एक खास जगह है। पीसीआई के साथ मिलकर, रॉयल एनफील्ड जापान में एक बड़ा व बेहतरीन मोटरसाइकिल कम्युनिटी स्थापित करना चाहता है।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

हालांकि रॉयल एनफील्ड ने वहां पर अपनी नई बाइक मिटिओर 350 को वहां नहीं उतारा है। कंपनी ने अभी इसे भारत में लाया है और इस बाइक को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी डिलीवरी अच्छे से चल रही है।

Royal Enfield First Store In Japan: रॉयल एनफील्ड ने जापान में खोला अपना शोरूम, पांच मॉडलों की करेगी बिक्री

कंपनी अब नए प्लेटफॉर्म पर आधारित कई मॉडल लाने जा रही है। भारत में जल्द ही कंपनी नई हिमालयन को लाने जा रही है, जिसे लगातार टेस्ट करते देखा गया था अब जल्द ही इसे लॉन्च किया जाना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Opens First Store In Japan, Will Sale Five Models. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 9:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X