Royal Enfield के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

रॉयल एनफील्ड पिछले कुछ समय से कई नए मॉडल्स को टेस्ट कर रही है और कंपनी इस वित्तीय वर्ष उनमें से कई मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। हाल ही कंपनी के सीईओ, विनोद दसारी ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2022 में रॉयल एनफील्ड सबसे अधिक मॉडल्स लॉन्च करने वाली है, इसमें नए मॉडल्स के साथ नई जनरेशन मॉडल्स भी शामिल है।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 350 से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है। इस सेगमेंट की लोकप्रियता में पिछले कुछ सालों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है, ऐसे में कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर कई नए मॉडल्स लाने वाली है। इसकी शुरुआत भी मिटिओर 350 जैसे मॉडल हो चुकी है, इसके बाद नया हिमालयन लाया गया था।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

कंपनी के सीईओ ने बताया कि हर तिमाही में रॉयल एनफील्ड एक नई मॉडल लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कोविड-19 की वजह से देरी हो रही है लेकिन सबको एक में नहीं मिलाया जाएगा, कंपनी कुछ बड़े मॉडल्स लाने वाली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम उत्साहित है और नए मॉडल्स के लिए मार्केटिंग व बाजार तैयार करने होगा।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

वैसे तो कंपनी के पास वतर्मान में 650 सीसी ट्विन्स मौजूद है लेकिन कंपनी तब भी इस सेगमेंट में कुछ नए मॉडल्स लाने वाली है। इस विषय पर दसारी का कहना है कि हमने सभी मॉडल्स के बारें में सोचना पड़ेगा। सिर्फ ट्विन्स नहीं, हिमालयन, मिटिओर व क्लासिक के बारें में भी। हमें सभी प्लेटफॉर्म के बारें में सोचना होगा कि हम ग्राहकों के अन्य जरूरतों को कैसे पूरा कर सकते हैं।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

बतातें चले कि दुनिया भर में कोविड की वजह से वाहन उत्पादन प्रभावित हुआ है, इसका बड़ा कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होना है। इस वजह से कई महत्वपूर्ण पार्ट्स की कमी हो गयी है। वहीं अब दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी हो गयी है जो अभी भी वाहन उत्पादन को प्रभावित कर रही है।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

रॉयल एनफील्ड भी इससे अछूती नहीं रही है। इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीने में ही रॉयल एनफील्ड का उत्पादन आधा रहा है। रॉयल एनफील्ड प्रतिमाह 80,000 यूनिट वाहन का उत्पादन करती थी जो कि अप्रैल व मई महीने में 40,000 यूनिट रही है। कंपनी के पास अभी 2-3 महीने तक आर्डर आ चुका है।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

दसारी ने बताया कि नए मॉडल को तैयार करके लॉन्च करने में, वाहन की जटिलता के अनुसार, 3-5 वर्ष का समय लगता है। मॉडल्स अब तैयार है लेकिन मैं सप्लाई चेन की क्लियर दूरदर्शिता चाहता हूं ताकि मॉडल्स को पर्याप्त मात्रा के साथ लॉन्च किया जा सके और सप्लाई की कमी से जूझना ना पड़े।

Royal Enfield Launch Plans FY22: रॉयल एनफील्ड के दीवानों के लिए है खुशखबरी, वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी सबसे अधिक मॉडल्स

उन्होंने यह भी कहा कि लॉन्च में एक महीने की देरी हो सकती है लेकिन उससे कोई बड़ा अंतर नहीं आयेगा। Royal Enfield ने मई 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार Royal Enfield ने कुल 27,294 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें घरेलू बिक्री के साथ-साथ निर्यात यूनिट्स भी शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield FY22 India launch plans revealed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 5, 2021, 16:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X