Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड भारतीय दोपहिया बाजार में सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। कंपनी ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी काफी मजबूत पकड़ बना ली है और अब बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने के लिए अपने उत्पाद बाजार में उतार रही हैं।

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को उनकी पुरानी स्टाइलिंग के लिए बेहद पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इसके मैकेनिकल फील को भी काफी सराहा जाता है, जो इसकी बाइक्स के ओवर ऑल राइडिंग एक्सपीरिएंस को मजेदार बना देता है।

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

बता दें कि जहां एक ओर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को उत्साही लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, वहीं कंपनी की बाइक्स मॉडिफिकेशन के शौकीनों के लिए भी पहली पसंद होती है और अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन बाइक्स की कई मॉडिफिकेशन सामने आ चुकी हैं।

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

यहां हम एक फिर रॉयल एनफील्ड की एक बाइक के मॉडिफिकेशन को लेकर आपके सामने हाजिर हुए हैं, जिसे लो-राइडिंग सिल्हूट को स्पोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है। इस मॉडिफिकेशन को दिल्ली स्थित xLnc Custom द्वारा किया गया है।

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

यह एक ट्यूनिंग शॉप है, जिसे दो भाई इकविंदर देवगन और अमरीक सिंह देवगन द्वारा चलाई जाती है। इस मॉडिफिकेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि "हमने एक लो-राइड बाइक का निर्माण किया है और हमेशा की तरह कुछ करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।"

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा कि "बाइक के कुछ अतिरिक्त फीचर्स में कस्टम मेड टैंक, कस्टम मेड एक्सटेंडेड ब्रेक और गियर लीवर, कस्टम मेड फुट पेग, कस्टम फ्रंट फोक्स, बार-एंड मिरर, हैंडलबार रेसर, हेडलाइट और एलईडी टेललाइट के साथ साइड-माउंटेड नंबर प्लेट और बेहतर प्रदर्शन के लिए K&N एयर फिल्टर शामिल हैं।"

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

उन्होंने बताया कि "इसके अलावा इस बाइक में DIABLO TM ROSSO II के टायर्स इस्तेमाल किए गए हैं। इस बाइक को मैट ब्लैक पेंट जॉब के साथ कवर किया गया है जिसमें कुछ मेटल क्रोमेड पार्ट्स भी हैं। बाइक पर किए गए सभी काम हाथ से किए गए हैं और ऐसा कुछ भी नहीं है जो शेल्फ या बाजार से खरीदा गया हो।"

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

इस मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक के अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें एक लंबा स्विंगआर्म शामिल है, जिसके चलते इसका व्हीलबेस बढ़ गया है। इसके अलावा पर्याप्त चौड़ाई के साथ यह वाइड रियर टायर को भी समायोजित करता है।

Royal Enfield Bike Modification: रॉयल एनफील्ड बाइक को मॉडिफाई कर बनाया लो-राइडर क्रूजर, देखें तस्वीरें

बाइक के सभी बॉडी पैनल को अब शार्प लुकिंग बॉडी-पैनल से बदला गया है। इस मॉडिफॉइड रॉयल एनफील्ड का ओवरऑल डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रहा है, हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि यह मॉडिफिकेशन भारतीय सड़कों पर कानूनी होगी या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #bike modifications
English summary
Royal Enfield Motorcycle Modified In To Low-Rider Cruiser Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X