Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था और और देखते ही देखते यह बाइक 350 सीसी सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो रही है। हालांकि, अब बाइक की भारी मांग के चलते ग्राहकों को 5 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली एनसीआर, पुणे और मुंबई के कुछ डीलरशिप पर बाइक आउट ऑफ स्टॉक चली गई है और नई बुकिंग करने पर ग्राहकों को 5 महीने इंतजार करने को कहा जा रहा है।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

बता दें कि रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट क्रूजर बाइक मिटिओर 350 को 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। यह बाइक होंडा सीबी हाइनेस 350 को टक्कर देती है। मिटिओर 350 कंपनी की पहली बाइक है जिसमे टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। अब कंपनी अपने आने वाली बाइक्स में देगी।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

बता दें कि आने वाली नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन, नई क्लासिक 350 और 650 सीसी की दोनों बाइक्स में भी यही फीचर दिए जाएंगे। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.2 बीएचपी पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

कंपनी इस बाइक को भारत के बाहर थाईलैंड और यूरोप में भेज रही है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2021 की बिक्री रिपोर्ट भी जारी कर दी है। कंपनी को जनवरी 2021 की बिक्री में 5 प्रतिशत की बढ़त मिली है।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

आंकड़ों के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने बीते माह 68,887 यूनिट बाइक की बिक्री की है, जबकि बीते साल जनवरी माह में कंपनी ने 63,520 यूनिट बाइक की बिक्री की गई थी।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

वहीं कंपनी के निर्यात की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने बीते माह 4,515 यूनिट वाहनों को विदेशी बाजारों के लिए निर्यात किया है। जनवरी 2020 में कंपनी ने कुल 2,228 यूनिट वाहनों को निर्यात किया था और इस जनवरी कंपनी के निर्यात में 102.65 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी एंट्री लेवल बाइक बुलेट 350 को नए पेंट में लॉन्च किया है। अब बुलेट 350 फॉरेस्ट ग्रीन रंग में भी उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस कलर ऑप्शन को 1.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है।

Royal Enfield Meteor 350 Waiting Period: राॅयल एनफील्ड मिटिओर 350 के लिए करना होगा 5 महीने का इंतजार

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में मौजूदा 346 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्शन इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 20 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor 350 waiting period rises to five months. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X