2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

भारत के सबसे प्रतिष्ठित मोटर वाहन पुरस्कारों ने रॉयल एनफील्ड परिवार की सबसे नई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को 2021 इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के तौर पर चुना गया है। आईएमओटीवाई 2021 के विजेता को चनने के लिए कुल आठ दावेदारों को चुना गया था।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

इन आठ दावेदारों में बजाज डोमिनार 250, हीरो ग्लैमर 125, हीरो पैशन प्रो, हीरो एक्सट्रीम 160आर, होंडा हॉर्नेट 2.0, हस्कवरना स्वार्टपिलेन 250 और केटीएम 390 एडवेंचर को शामिल किया गया था। आईएमओटीवाई 2021 के रनर अप के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर और हीरो एक्सट्रीम 160आर को चुना गया।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

आपको बता दें कि साल 2020 के इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर के तौर पर हीरो एक्सपल्स 200 को चुना गया था। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की बात करें तो इस को कंपनी ने थंडरबर्ड 350एक्स को रिप्लेस करने के लिए नवंबर 2020 में लॉन्च किया था।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

मिटिओर 350 कुछ हद तक थंडरबर्ड 350एक्स की तरह ही लगती है, लेकिन इस बाइक को एक नए ट्विन-डाउनवेट चेसिस पर बनाया गया है। पहली बार रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी प्लेटफॉर्म को एक दशक से अधिक समय के बाद दोबारा शुरू किया गया है।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

रॉयल एनफील्ड की लेटेस्ट क्रूजर बाइक मिटिओर 350 को 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। यह बाइक होंडा सीबी हाइनेस 350 को टक्कर देती है। मिटिओर 350 कंपनी की पहली बाइक है जिसमे टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 कई तरीकों से एक नई बाइक है। इसे कंपनी के नये जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। साथ ही इसे नया डिजाइन व ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया है।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

रॉयल एनफील्ड ने नई मिटिओर 350 में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

2021 ICOTY Awards: इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर बनी रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, जानें

इसे कुल तीन वैरिएंट फायरबाल, स्टेलर, सुपरनोवा में उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को सिर्फ भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी पेश किया गया है। भारत के बाद इसे यूरोप में भी लॉन्च कर दिया गया है और इसे इटली, यूके और थाईलैंड में लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Meteor 350 Becomes 2021 Indian Motorcycle Of The Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 27, 2021, 15:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X