Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

मई 2021 और मई 2020 में महामारी के कारण ऑटो निर्माण और बिक्री प्रभावित हुई थी। जैसा कि पिछले साल मई की तुलना में जब पूर्ण राष्ट्रव्यापी Lockdown लागू किया गया था, वैसा इस बार नहीं किया गया था, इस बार केवल विशिष्ट क्षेत्रों में ही Lockdown किया गया है। इस Lockdown में ऑटो कंपनियों को थोड़ी राहत मिली है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

अब चूंकि मई 2021 बीत चुका है, तो रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने मई 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार Royal Enfield ने कुल 27,294 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें घरेलू बिक्री के साथ-साथ निर्यात यूनिट्स भी शामिल हैं।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

वहीं पिछले साल मई माह में कंपनी ने कुल 19,113 यूनिट बाइक्स की बिक्री की थी। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2021 में कंपनी ने 48,789 यूनिट्स की बिक्री की थी। अप्रैल 2021 से मई 2021 की अवधि के दौरान कंपनी की कुल बिक्री (घरेलू बिक्री + निर्यात) 80,592 यूनिट्स थीं।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 19,204 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल कंपनी की बिक्री में 320 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। मई 2021 में इयर-ऑन-इयर निर्यात में 956% की वृद्धि हुई है। बीते साल मई माह में कंपनी ने 684 यूनिट्स का निर्यात किया था।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स
Royal Enfield May-21 May-20 Growth (%)
<350cc 22,734 17,543 29.59
>350cc 4,560 1,570 190.45
Domestic 20,073 18,429 8.92
Exports 7,221 684 955.70
Total 27,294 19,133 42.80

MOST READ: TVS Motor ने मई में 1,66,889 वाहन बेचे, बिक्री में 183 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

जबकि इस साल मई में कंपनी ने कुल 7,221 यूनिट्स का निर्यात किया है। वहीं अप्रैल 2021 में किए गए निर्यात की तुलना में भी बीते माह बिक्री में बढ़ोत्तरी आई है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 4,509 यूनिट्स को निर्यात किया था। अप्रैल 2021 से मई 2021 की अवधि के दौरान 11,730 यूनिट्स का निर्यात किया गया है।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

बीते साल की तुलना में इस साल इस अवधि के दौरान निर्यात में 1414% का इजाफा हुआ है। बीते साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 775 यूनिट वाहनों को निर्यात किया था। बेची और निर्यात की गई कुल इकाइयों में से 80% से अधिक में 350cc मोटरसाइकिल शामिल हैं।

Royal Enfield की बिक्री में आई 42.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मई 2021 में बेची 27,294 बाइक्स

इनमें Royal Enfield Classic, Bullet, Meteor और Electra शामिल हैं। Royal Enfield Classic 350 घरेलू बाजार में Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इसकी बिक्री आमतौर पर अन्य 350cc Royal Enfield मोटरसाइकिलों की संयुक्त बिक्री से अधिक होती है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield May Sales 27,294 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X