राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने बाइक ग्राहकों के लिए सर्विस पैकेज लॉन्च किया है। कंपनी ने इस पैकेज को 'सर्विस केयर 24' के नाम से लाया है। इस सर्विस पैकेज को 2,499 रुपये की कीमत खरीदा जा सकता है। इसमें चार जनरल सर्विस और 2 इंजन आयल चेंज शामिल है।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

कंपनी सर्विस पैकेज खरीदने वाले ग्राहकों को चार सर्विस के अलावा एक मुफ्त सर्विस भी दे रही है। सर्विस पैकेज को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए बाइक का चेसिस नंबर देकर बुकिंग करना होगा।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

अतरिक्त सर्विस की जरूरत होने पर कंपनी पुर्जों और लुब्रीकेंट पर 5 प्रतिशत और लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट देगी। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि बाइक की सर्विसिंग हमेशा एक्सपर्ट से करनी चाहिए, क्योंकि रॉयल एनफील्ड के एक्सपर्ट सर्विस पर्सन बाइक की हर जरूरत को अच्छी तरह जानते हैं।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

रॉयल एनफील्ड के सीईओ, विनोद दसारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा मॉडल लॉन्च करने वाली है। जिसकी शुरुआत इस साल की दूसरी छःमाही से की जाएगी।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

फिलहाल, इस साल कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इस बाइक टेस्टिंग की जा रही है और आने वाले कुछ सप्ताह में कंपनी लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। इसके अलावा कंपनी 650cc सेगमेंट में एक नया मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। इसे कंपनी के 'जे' प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

कंपनी काफी तेजी से अपनी वैश्विक उपस्थिति भी बढ़ा रही है। कंपनी ने हाल ही में सिंगापुर में नया स्टोर खोला है, जहां सभी बाइक रेंज और जेन्युइन एक्सेसरीज को उपलब्ध किया गया है। कंपनी ने जापान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलिपींस में व्यापार शुरू किया है। इन देशों में कंपनी भारत में बनी बाइक्स का एक्सपोर्ट करती है।

राॅयल एनफील्ड दे रही है पहली सर्विस मुफ्त, इस पैकेज को खरीदने पर मिलेगा फायदा

कंपनी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (ASEAN) के देशों में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रही है। थाईलैंड में कंपनी निर्माण संयंत्र खोलने की योजना बना रही है। यहां कंपनी 35 से ज्यादा शोरूम खोल चुकी है। भारत के बहार कंपनी अर्जेंटीना में भी उत्पादन कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield launches service package with complimentary benefits details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 26, 2021, 19:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X