अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

रॉयल एनफील्ड की 'मेक इट योर' पहल काफी लोकप्रिय हो रही है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अपनी मोटरसाइकिल के अलावा हेलमेट, टी-शर्ट आदि जैसे परिधान रेंज पर भी कस्टमाइजेशन प्रदान करती है। अब कंपनी ने इसमें राइडर जैकेट को भी शामिल कर लिया है। यानी अब ग्राहक मोटरसाइकिल जैकेट को खरीदने से पहले अपने मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

मोटरसाइकिल और राइडिंग के प्रति उत्साही अब एक सहज इंटरफेस के माध्यम से राइडिंग जैकेट्स को कस्टमाइज करने के बाद खरीद सकते हैं। अब ग्राहक अपनी पसंदीदा जैकेट का रंगों, लाइनर और आर्मर्स कस्टमाइजेशन कर सकते हैं। रंग विकल्पों के साथ-साथ, प्लेटफाॅर्म पर अपने राइडिंग जैकेट्स में विंटर और रेन लाइनर्स जोड़ने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

कंपनी का कहना है कि 'मेक इट योर' प्लेटफॉर्म को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद इसमें अन्य उत्पादों को को भी जोड़ने का फैसला लिया गया। प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने वाले ग्राहक उपलब्ध परिधान रेंज में अपनी पसंद की जैकेट को चुनने के बाद अपने मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं। यह पहल अब उपयोगकर्ताओं को न केवल नई जैकेट बनाने का अवसर देती है बल्कि अपने मौजूदा जैकेट को अपग्रेड करने का भी अवसर देती है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

'मेक इट योर' राइडिंग जैकेट प्रोग्राम के तहत, सुरक्षा को सबसे आगे रखते हुए, इच्छुक ग्राहक छाती, कंधों और पीठ जैसे क्षेत्रों पर प्रभाव संरक्षण के लिए कवच जोड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास नॉक्स और डी30 कवच के बीच चयन करने का विकल्प है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

रॉयल एनफील्ड के अपैरल उत्पादों को आर्डर करने के लिए रॉयल एनफील्ड मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद मेक इट योर (MIY) सेक्शन में उपलब्ध किये गए उत्पादों को चुनकर कस्टमाइज किया जा सकता है। ऐसे उत्पादों में हेलमेट, टीशर्ट और जैकेट की रेंज को शामिल किया गया है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

टीशर्ट और हेलमेट के रंग को बदलने के साथ उसमे मिलने वाले ग्राफिक्स को भी बदला जा सकता है। टीशर्ट में दिए गए प्रिंट को बदलने का भी विकल्प दिया गया है। इस एप्लीकेशन पर हेलमेट 3,200 रुपये और टीशर्ट 1,250 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध की गई है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

रॉयल एनफील्ड के मेक इट योर्स प्रोग्राम के तहत हेलमेट पर 7,000 तरह के कस्टमाइजेशन विकल्प प्रदान किये जा रहे हैं। हेलमेट के रंग को बदलने के अलावा हेलमेट के स्टीकर और उसमे लिखे जाने वाले नंबरों को भी बदला जा सकता है। वहीं, टीशर्ट पर कंपनी ने 15,000 से अधिक कस्टमाइजेशन विकल्प उपलब्ध किया है। इसमें टीशर्ट पर किये जाने वाले प्रिंट, टेक्स्ट, ग्राफिक्स और कलर को भी बदला जा सकता है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

एप्लीकेशन पर आर्डर किये गए प्रोडक्ट्स को 15-20 दिन के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा। बता दें कि 'मेक इट योर्स' प्रोग्राम को पिछले साल मिटिओर 350 और 650 ट्विन्स के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट खरीदने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

अब राॅयल एनफील्ड की जैकेट खरीदने से पहले कर सकेंगे कस्टमाइज, जानें कैसे

बता दें कि हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने नई Classic 350 को लॉन्च किया है। यह बाइक नए इंजन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ 1.84 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। नई क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 के J प्लेटफॉर्म बनाई गई है। इसमें मिटिओर 350 के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 20.2 बीएचपी की पॉवर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield includes riding jackets in make it yours customisation platform
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X