Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

Royal Enfield Hunter 350 कंपनी की आगामी मॉडल होने वाली है, इस बाइक को अगले साल के मध्य में लाया जा सकता है। कंपनी द्वारा जारी किये गये एक वीडियो में इस बाइक की झलक देखनें को मिलती है। रॉयल एनफील्ड अगले साल कई नए मॉडल्स लाने वाली है, यह बाइक मिटिओर 350 पर आधारित होने वाली है, इसके कई पार्ट्स इसमें लिए जाने है।

Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

Royal Enfield अगले साल कई मॉडल्स लाने जा रही है जिसमें सबसे पहले स्क्रेम 411 पहली मॉडल होने वाले हैं, जिसे अगले साल के शुरुआत में लाया जाना है। इसके बाद कंपनी हंटर 350 को लाने वाली है, यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल होने वाली है जिसे आने वाले साल के मध्य में लाया जाना है। सामने आये विडियो में इस बाइक के पिछले हिस्से को देखा जा सकता है।

इस बाइक के सिंगल सीट को देखा जा सकता है जो कि टेस्ट में देखें गये मॉडल से मिलती जुलती है। वहीं मिटिओर से लिए पिछले सबफ्रेम को भी देखा जा सकता है, दोनों बाइक को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाना है। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस बाइक को वाजिब कीमत पर लाया जाना है ताकि एक नए ग्राहक वर्ग तक पहुंचा जा सके।

Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे अलग बाइक होने वाली है क्योंकि यह एक रोडस्टर बाइक है, जो काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली है। बाइक छोटा और ऊपर उठा हुआ साइलेंसर दिया गया है जो इसे रोडस्टर लुक देता है। बाइक में गोलाकार हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में मिटिओर 350 का इंजन लगाया जाएगा, इसके चलते यह कहा जा सकता है कि इस बाइक का टॉर्क और पॉवर आउटपुट मिटिओर 350 के जैसा हो सकता है।

Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

इस बाइक में अलॉय व्हील, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, टिपर नेविगेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया गया है। भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर सीधे तौर पर होंडा सीबी350 आरएस और हाइनेस सीबी350 को टक्कर देगी। बता दें कि रॉयल एनफील्ड का रेट्रो 350 सीसी बाइक बाजार में एकक्षत्र राज था, लेकिन होंडा टू-व्हीलर्स के 350 सीसी सेगमेंट में उतरने के बाद रॉयल एनफील्ड की चुनौतियां बढ़ गई हैं।

मिटिओर 350 पर होगी आधारित

मिटिओर 350 पर होगी आधारित

मिटिओर 350 को कंपनी के नए 'जे' प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इस बाइक में नया 350 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में काफी बेहतर प्रदर्शन देता है। यह इंजन 20।2 बीएचपी का पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। मिटिओर 350 में कंपनी ने टर्न बाय टर्न ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जो अन्य 350 सीसी मॉडलों में नहीं मिलता है।

Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

फीचर्स की बात करें तो इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल खास है। इसके अलावा इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, स्प्लिट ग्रैब रेल, नए एलॉय व्हील, अपडेटेड ब्रेक और क्लच लीवर दिए गए हैं। इस बाइक में ब्लैक मैट फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं, व्हील के चारों ओर यलो इंसर्ट दिया गया है। इसके इंजन व एग्जॉस्ट को ब्लैक रंग में रखा गया है।

Royal Enfield Hunter 350 की मिली झलक, देखें कैसी होगी यह नई बाइक

इसमें यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है। सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, ट्विन साइड रियर शॉक अब्जौर्बर लगाया गया है, ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ सिंगल डिस्क दिया गया है, इसके साथ ही ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सीएट के ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं। इस बाइक में कम्फर्टेबल क्रूजर राइडिंग पोजीशन दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Royal Enfield Hunter 350 कंपनी की एक महत्वपूर्ण बाइक होने वाली है और ऐसे में कंपनी इस बाइक को पूरी तरह से टेस्ट कर रही है। इसके साथ ही कंपनी के ख़ास डिजाईनर इसे टेस्ट कर रहे हैं और सभी तरह के आधुनिक उपकरण इस्तेमाल कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield hunter 350 teased design features details
Story first published: Thursday, December 9, 2021, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X