Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

रेट्रो-क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। बीते साल ही कंपनी ने अपनी नई रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को भारतीय बाजार में उतारा है और अब कंपनी 350 सीसी सेगमेंट की अपनी नई बाइक पर काम कर रही है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट की एक पूरी रेंज पर काम कर रही है, जो कंपनी के नए 'जे' प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस जे प्लेटफॉर्म की खासियत है कि यह कंपनी की रेट्रो-क्लासिक बाइक्स की अगली-जनरेशन के लिए तो इस्तेमाल होगा।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म कंपनी की इस लीग से हटकर होने वाली बाइक्स के लिए भी इस्तेमाल होगा। ऐसी ही एक बाइक्स में से एक रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भी है। हालांकि इस बाइक के नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पेटेंट दस्तावेजों से इसी नाम का खुलासा हुआ है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

हाल ही रॉयल एनफील्ड की नई हंटर 350 को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। सामने आई इन नई तस्वीरों से इस बाइक के साइड प्रोफाइल की जानकारी मिलती है, हालांकि टेस्टिंग के दौरान हंटर 350 को कैमोफ्लार्ज किया गया था।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को एक निओ-क्लासिक रोडस्टर बॉडी स्टाइल दी गई है। इस बाइक में गोल हेडलैम्प, एक साधारण सा फ्यूल टैंक, ट्रिपर नेविगेशन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक न्यूनतम टेलपीस का इस्तेमाल किया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

मॉडर्न बिट्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में अलॉय व्हील और एक ब्लैक कलर का अपवर्ड-स्वीपिंग एग्जॉस्ट दिया गया है। वहीं इसकी बारीक डीलेल्स को कैमोफ्लार्ज किया गया था, हालांकि देखने में लग रहा है कि यह बाइक लगभग प्रोडक्शन रेडी है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

रॉयल एनफील्ड की नई मिटिओर 350 को देखें तो माना जा रहा है कि कंपनी नई हंटर 350 को भी कई इंटरेस्टिंग कलर्स के साथ बाजार में उतार सकती है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में मिटिओर 350 का ही इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 में 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 20 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की हो रही टेस्टिंग, जल्द नजर आएगी बाजार में

कंपनी का कहना है कि यह नया इंजन व्यापक रूप से अपने पूर्ववर्ती इंजन की तुलना में ज्यादा रीफाइन और सुव्यवस्थित है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। प्रोटोटाइप में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दी गई है और माना जा रहा है कि इसमें डुअल-चैनल एबीएस दिया जाएगा।

Source: Motorbeam

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Hunter 350 Spotted Testing Side Profile Revealed Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 30, 2021, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X