Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें बाइक में क्या है खास

रॉयल एनफील्ड ने हर साल 4 नए और अपडेटेड बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में 95 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है। लेकिन इसके बाद भी कंपनी लगातार नई बाइक को लॉन्च कर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को चुनौती दे रही है। फिलहाल कंपनी एक नई 350 सीसी बाइक की टेस्टिंग कर रही है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

रॉयल एनफील्ड इस 350 सीसी बाइक को 'हंटर 350' के नाम से लॉन्च कर सकती है। हाल ही यह बाइक चेन्नई की सड़कों पर टेस्टिंग करते देखी गई है। बता दें कि यह बाइक कंपनी की सबसे अलग बाइक होने वाली है क्योंकि यह एक रोडस्टर बाइक है जो काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

रॉयल एनफील्ड हंटर सीधे तौर पर होंडा सीबी350 आरएस और हाइनेस सीबी350 को टक्कर देगी। टेस्टिंग मॉडल में यह बाइक पूरी तरह ढकी हुई दिख रही है। बाइक में दिया गया छोटा और ऊपर उठा हुआ साइलेंसर इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

डिजाइन के मुताबिक यह बाइक कंपनी की अन्य 350cc बाइक्स से बिलकुल अलग होने वाली है। बाइक में नया 350 सीसी का इंजन दिया जाएगा जो क्लासिक 350 से अलग होगा।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

इस बाइक में अलॉय व्हील, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, टिपर नेविगेशन के साथ सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इससे लगता है कि कंपनी इस बाइक को काफी अपडेट के साथ लाने वाली है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

बता दें कि रॉयल एनफील्ड का रेट्रो 350cc बाइक बाजार में एकक्षत्र राज था लेकिन होंडा टू-व्हीलर्स के 350cc सेगमेंट में उतरने के बाद रॉयल एनफील्ड की चुनौतियां बढ़ गई हैं। होंडा टू-व्हीलर्स देश की दूसरी सबसे बड़ी कम्यूटर टू-व्हीलर निर्माता है जो हीरो मोटोकॉर्प के बाद 100cc से लेकर 125cc की बाइक की सबसे अधिक बिक्री करती है।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

इस हैसियत से होंडा टू-व्हीलर रॉयल एनफील्ड को आने वाले समय में 350 सीसी सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सकती है। होंडा ने भी 350 सीसी सेगमेंट में बाइक लॉन्च करके अन्य बाइक निर्माताओं को चौंका दिया है। होंडा की 350 सीसी बाइक में नेविगेशन, ब्लूटूथ और ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से अधिक अपडेट हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

रॉयल एनफील्ड ने नेविगेशन और ब्लूटूथ फीचर के साथ पहली बाइक मिटिओर 350 को लॉन्च किया था और अब क्लासिक 350 में भी इन फीचर्स का अपडेट देने की तैयारी कर रही है ताकि यह बाइक प्रतिस्पर्धा में बनी रहे।

Royal Enfield Hunter 350 Spied: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें इस रोडस्टर बाइक में क्या है खास

फिलहाल, रॉयल एनफील्ड हंटर के संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी भविष्य में इसके बारे में अधिक जानकारियों का खुलासा कर सकती है। उम्मीद है कि यह बाइक इस साल के दूसरे तिमाही में लॉन्च की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Hunter 350 spied testing again launch soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X