RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

रॉयल एनफील्ड अपनी ऑफ रोड बाइक हिमालयन को नए साल में नए रंगों में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की प्रीमियम ऑफ रोड बाइक अब तीन नए रंग में उपलब्ध की जाएगी। बताया जाता है कि नए रंग वाले मॉडलों की बिक्री जनवरी के अंत में शुरू कर दी जाएगी। कंपनी अपनी एकमात्र ऑफ रोड बाइक को अब नए फीचर्स और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ उतारने वाली है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की नए रंगों में कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं। नए रंगों की बात करें तो अब इस बाइक को ग्रेनाइट ब्लैक, मिराज सिल्वर और पाइन ग्रीन रंग में उपलब्ध किया जाएगा। मौजूदा समय में हिमालयन 6 रंग- स्नो व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक, रॉक रेड, लेक ब्लू, ग्रेवल ग्रे और स्लेट ग्रे में उपलब्ध है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

फिलहाल कंपनी हिमालयन में राइडर एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने में ध्यान दे रही है। इसके लिए कंपनी बाइक में कम्फर्ट को बढ़ाने और बाइक में कुछ बदलाव किया है। बाइक में अब बड़ा विंडशील्ड दिया जा रहा है ताकि राइडर पर पड़ने वाले हवा के दबाव को कम किया जा सके।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

बाइक के सीट को बेहतर बनाने के लिए अब सीट में को हाई डेंसिटी फोम की मदद से अधिक कम्फर्टेबल बनाया जा रहा है। इसके अलावा पैरों को आराम देने के लिए फ्रंट रैक में भी बदलाव किया गया है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

बता दें कि 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में महत्वपूर्ण अपडेट के तौर पर गूगल मैप्स आधारित टिपर नेविगेशन दिया जाएगा जिससे यह कम्पलीट ऑफ रोड बाइक बन जाएगी।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

टिपर नेविगेशन का सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मिटिओर में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद अब हिमालयन में भी इसे जोड़ा जा रहा है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 24.3 बीएचपी का पॉवर और 32 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

नए रंग विकल्प और फीचर्स के साथ बाइक की कीमत में वृद्धि हो सकती है। बता दें कि कंपनी नए 650 ट्विन्स के साथ बुलेट 350 और क्लासिक 350 के नए मॉडल की भी टेस्टिंग कर रही है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

बताते चलें कि कंपनी ने दिसंबर में 35 प्रतिशत वृद्धि के साथ 65,492 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है। दिसंबर 2019 में कंपनी ने 48,489 यूनिट बाइक की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने दिसंबर 2020 में 3,503 यूनिट को एक्सपोर्ट भी किया है। दिसंबर 2020 में कुल घरेलू व एक्सपोर्ट में बिक्री 37 प्रतिशत बढ़कर 68,995 यूनिट दर्ज की गई है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

भारत में 350 सीसी क्रूजर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक और बुलेट 350 का कब्जा है। लेकिन अब होंडा हाइनेस और जावा जैसे मॉडल क्लासिक 350 के प्रतिद्वंदी के तौर पर उभर कर आए हैं।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

अब बजाज भी इस दौड़ में अपनी क्रूजर बाइक न्यूरॉन के साथ बाजार में उतरने की योजना बना रही है। हालांकि, आधिकारिक स्तर पर अभी बजाज ने इस बाइक का खुलासा नहीं किया है।

RE Himalayan New Colours: राॅयल एनफील्ड हिमालयन तीन नए रंगो में होगी उपलब्ध, जानें

रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 को इस साल त्योहारों के बीच लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते देर से चल रहे उत्पादन और अनियमित हो चुके सप्लाई चेन के कारण कंपनी को लॉन्च टालना पड़ा, लेकिन अब कंपनी नई क्लासिक 350 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

Source: Motorbeam

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Himalyan to be offered in three new colours details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X