RE Himalayan Modification: क्या है प्रोजेक्ट एचटी500, जानें किस तरह हिमालयन बनेगी और भी दमदार

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स किसे पसंद नहीं आती और यह बाइक्स मॉडिफिकेशन करने वालों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है। कंपनी के बाइक्स को कई तरह से मॉडिफाई किया जाता है और अब तक हम आपके लिए कई मॉडिफिकेशन लेकर आये हैं लेकिन इस बार हम आपके लिए ड्राईवरस्पार्क द्वारा कराई जा रही एक ख़ास मॉडिफिकेशन लेकर आये हैं और इस प्रोजेक्ट को हमनें 'एचटी500' नाम दिया है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

ड्राइवस्पार्क आपके लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन का मॉडिफिकेशन लेकर आई है। प्रोजेक्ट एचटी500 के तहत हम हिमालयन के इंजन को और भी दमदार बनाकर 499 सीसी का बनाने वाले हैं, इसमें बड़ा बोर किट, बड़ा पिस्टन, बड़े वाल्वस, नया ईसीयू लगाया जाएगा। यह मॉडिफिकेशन एनएमडब्ल्यू रेसिंग, बैंगलोर द्वारा किया जा रहा है जो कि अपने मॉडिफिकेशन के लिए जानी जाती है।

इस सीरिज का मकसद बाइक के दीवानों को मॉडिफिकेशन से परिचय करना और इसके प्रति जूनून पैदा करना था। पहले एपिसोड में हमनें आपको दिखाया था कि कैसे सभी हिस्से को निकाला गया और बदलाव किये गये। अब हम इस दूसरे एपिसोड में हिमालयन में बदलाव किये गये इंजन को वापिस लगा रहे हैं और बाइक को पहले से भी दमदार और शक्तिशाली बना रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बेहद लोकप्रिय है और यह मॉडिफिकेशन के दीवानों के बीच बेहद लोकप्रिय है। ऐसे में यहन एक परफेक्ट बाइक है जिसे और भी दमदार बनाया जा सकता है। कौन है जो इस बाइक को को पसंद नहीं करता है, ऐसे में इसे पहले से भी दमदार बनाकर आपके सामने लाना है ताकि ऐसे ही और भी लोग प्रेरित हो और इस तरह कम्युनिटी को बढ़ाया जा सके।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #bike modifications
English summary
Royal enfield himalayan modification ht500 project video details
Story first published: Saturday, October 16, 2021, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X