Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

Royal Enfield Himalayan 650 पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है और इसे 2024 के चौथे तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। Royal Enfield Himalayan 650 को दो वैरिएंट में लाया जाएगा लेकिन इसे वर्तमान मॉडल की तरह ऑफ़-रोडिंग के लिए तैयार नहीं किया जाएगा, हालांकि इसका डिजाईन वैसा ही रखा जाएगा।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

Royal Enfield Himalayan 650 पर काम 18 महीने शुरू किया गया था, हालांकि जब 650 प्लेटफॉर्म को तैयार किया गया था तब यह कंपनी के योजना का हिस्सा नहीं था। लेकिन Himalayan को बड़े इंजन के साथ लाये जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है, क्योकि वर्तमान मॉडल की गति के मामलें में कही ना कही थोड़ी पीछे रह जाती है।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

बतातें चले कि इसके लुक को तो Himalayan जैसा ही रखा जाएगा लेकिन इसे एक नए नाम से लाया जाएगा। वहीं इसे दो वैरिएंट में लाया जाएगा जिसमें स्पोक व अलॉय व्हील शामिल है। इसके अलॉय व्हील को स्पोर्ट एडवेंचर की तरह लाया जाएगा तथा स्पोक वैरिएंट को एडवेंचर टुअरर का नाम दिया जाएगा, वहीं इसे एक सड़क आधारित बाइक की तरह लाया जाएगा जिसमें सामान्य ऑफ़ रोअडिंग की जा सकेगी।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

कंपनी इसे पूरी तरह से एक ऑफ़ रोड बाइक की तरह लाने का रिस्क नहीं लेना चाहती है, इस तरह से सिटी में बाइक उपयोग में लाने वाले ग्राहक पूरी तरह से इसे कट जायेंगे। इसके साथ ही व्हील्स, फीचर्स सहित कई चीजों में भारी बदलाव भी देखनें को मिल सकता है ताकि इसकी कीमत को भी लोगों की पहुंच में रखा जा सके। कंपनी इसे भी एक नए ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

Himalayan 650 में 21 इंच की जगह 19 इंच के पहिये दिए जायेंगे, वहीं सीट की ऊंचाई को हिमालयन से ऊपर रखा जाएगा। वहीं इसमें भी अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस दिया जाएगा जो कि सामान्य ऑफ़ रोडिंग में काम आ सके। इसके 80 - 85 प्रतिशत स्टाइलिंग को हिमालयन जैसा ही रखा जाएगा। ऐसे में ग्राहक आकर्षक डिजाईन, दमदार लुक की उम्मीद रख सकते हैं।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

इसके एग्जॉस्ट को भी ऊपर रखा जाएगा, साथ ही ब्रेक को बेहतर किया जाएगा। इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड के नए मॉडल्स की तरह टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया जाएगा, इसमें कई राइडिंग मोड व ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा। वहीं इंजन की बात करें तो वर्तमान 650 ट्विन्स की तरह इसमें भी 649 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

इसे ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय बाजार के साथ साथ कई और अन्य विदेशी बाजारों में भी इसे उतारा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस हिमालयन 650 की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है, ऐसे में ग्राहकों को इस बाइक के लिए ऑन रोड 4.5 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं, ऐसे में यह एक बेहद अलग सेगमेंट हो जायेगी।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

रॉयल एनफील्ड से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी ने ऑटोमोटिव क्षेत्र में अपनी 120 साल की यात्रा का जश्न मनाने के लिए हेलमेट की एक लिमिटेड एडिशन रेंज लॉन्च की है। इस रेंज में कंपनी ने कुल 12 हेलमेट शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में कंपनी की विरासत के 12 दशकों में से एक पोस्टर या एक विज्ञापन से प्रेरित एक यूनीक डिजाइन बनाया गया है।

Royal Enfield Himalayan 650 इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, जानकारी आई सामने

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड के 650 ट्विन्स को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है ऐसे में कंपनी अन्य लोकप्रिय मॉडल्स को भी इस इंजन विकल्प के साथ लाने जा रही है। ऐसे में हिमालयन को भी एक नए और बड़े इंजन के साथ लाया जाना एक कठिन और रिस्क भरा कदम है, अब देखना होगा कि इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Source: Bikewale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield himalayan 650 launch timeline details revealed
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 10:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X