Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

अन्य दोपहिया वाहन निर्माताओं की तरह Royal Enfield ने भी COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए तमिलनाडु सरकार आपदा राहत कोष में 2 करोड़ रुपये के दान की घोषणा की है। इसी के चलते Royal Enfield के CEO विनोद दसारी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की है।

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को COVID-19 राहत कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया है। तमिलनाडु COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। महामारी की दूसरी लहर में Royal Enfield ने 13 मई से 16 मई, 2021 तक चेन्नई में अपने संयंत्रों को अस्थायी रूप से रोक दिया था।

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

उस समय के दौरान कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में रखरखाव का कार्य किया। Royal Enfield के चेन्नई में तीन प्लांट हैं, जो कि तिरुवोट्टियूर, ओरगडम और वल्लम वडागल में स्तिथ हैं। इस अवसर पर कंपनी के CEO विनोद दसारी ने जानकारी दी है।

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

उन्होंने कहा कि "तमिलनाडु Royal Enfield मोटरसाइकिलों का घर है और हम महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर से निपटने के अपने सभी प्रयासों में राज्य का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज राज्य सरकार को समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ समुदाय को राहत देने के लिए रॉयल एनफील्ड द्वारा इस क्षेत्र में कई पहल की जा रही हैं।"

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

उन्होंने कहा कि "हम स्थिति का बारीकी से आकलन करना जारी रखेंगे और लंबे समय में राहत और पुनर्वास प्रयासों के लिए और समर्थन देने के लिए आवश्यक कोई भी कदम उठाएंगे।" मई 2021 में Royal Enfield की मासिक बिक्री ऑटोमोबाइल उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है।

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

आपको बता दें कि Coronavirus की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों और क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में देश के लगभग सभी शहरों में सभी वाहन निर्माता कंपनियों के डीलरशिप बंद पड़े हुए हैं। इसी के चलते Royal Enfield की बिक्री भी बीते माह काफी कम हुई है।

Royal Enfield ने Corona से जंग के लिए 2 करोड़ रुपये किए दान, तमिलनाडु के सीएम को सौंपा चेक

मई 2021 में Royal Enfield ने घरेलू बाजार में सिर्फ 20,073 यूनिट वाहनों की बिक्री की जानकारी दी है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई बाइक्स से 58.8 प्रतिशत कम है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में कंपनी ने 48,789 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Donates Two Crore Rupees For Tamil-Nadu Covid Relief Fund Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X