राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी। कंपनी ने बताया कि यह राशि पिछले साल आयशर ग्रुप के द्वारा खर्च की गई 50 करोड़ रुपये की राशि के अतिरिक्त है। कंपनी ने बताया कि वह पिछले साल से ही राज्य सरकारों की सहायता से कोरोना महामारी से बचाव के लिए अभियान में शामिल है।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

कंपनी दिल्ली और तमिलनाडु में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। कंपनी ने अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स की भी मदद की है। रॉयल एनफील्ड ने अपने परोपकारी विभाग की के जरिये दिल्ली के एम्स अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन जनरेटर स्थापित किया है।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

इसके अलावा कंपनी ने तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों में 6 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया है। इसके साथ कंपनी तमिलनाडु के 6 सरकारी अस्पताल और 2 चैरिटी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई भी कर रही है।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

आयशर ग्रुप की कंपनी रॉयल एनफील्ड मुख्य रूप से तमिलनाडु में बाइक का उत्पादन करती है। मौजूदा समय में कंपनी राज्य में 3 प्लांट्स में उत्पादन कर रही है। कंपनी ने प्लांट्स के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को आजीविका के लिए कई जरूरी सामान और फूड पैकेट्स भी उपलब्ध किये हैं।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

कोरोना काल में कंपनी 39,000 से ज्यादा परिवारों को प्रतक्ष्य या अप्रतक्ष्य रूप से सहायता की है। कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के कोरोना रिलीफ फंड में 2 करोड़ रुपये का दान भी किया है।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

आयशर ग्रुप की बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड देश के प्रमुख शहरों और कस्बों में 1,025 डीलरशिप और 1,031 स्टूडियो स्टोर का संचालन करती है। कंपनी 60 से अधिक देशों में बाइक एक्सपोर्ट करती है।

राॅयल एनफील्ड कोरोना से बचाव के लिए खर्च करेगी 20 करोड़ रुपये

कंपनी ने बताया है कि वह 2022 में नए मॉडल और वेरिएंट की शानदार की बाइक्स लॉन्च करेगी। 2022 कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस साल कंपनी अलग-अलग इंजन क्षमता के नए मॉडल्स लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Commits to spend Rs 20 in Covid-19 relief activities. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 24, 2021, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X