राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में पिछले साल क्लासिक 500 के लिमिटेड एडिशन ट्रिब्यूट मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी ने इसी मॉडल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में भी लॉन्च किया है। Classic 500 लिमिटेड एडिशन बाइक कुल मिलाकर सिर्फ 240 यूनिट तक सीमित होगी, जिसमें से 200 यूनिट ऑस्ट्रेलिया और बाकी यूनिट्स न्यूजीलैंड में बेची जाएंगी।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

इसकी कीमत AUD 9,590 (लगभग ₹5.39 लाख) रखी गई है और इसे जून के अंत तक शोरूम में उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसे दो साल की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ पेश किया जाएगा। Classic 500 लिमिटेड एडिशन मॉडल में ग्लॉसी ब्लैक पेंट के साथ गोल्ड स्ट्राइप्स देखने को मिलेगा।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

लिमिटेड एडिशन मॉडल में ग्लोडन स्ट्राइप और रिम स्टीकर हाथों से बनाए जाते हैं। बाइक में इंजन में मैट ब्लैक पेंट मिलता है जो इसे एक्सक्लूसिव बनता है। कंपनी इस बाइक के साथ टूरिंग सीट और रियर व्यू मिरर देती है। कंपनी इस बाइक से जुड़ी अन्य एक्सेसरीज को भी स्टोर पर उपलब्ध करती है।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च होने वाले Classic 500 लिमिटेड एडिशन मॉडलों के साथ मिलिट्री सैडलबैग उपलब्ध नहीं किया जाएगा, जैसा कि इस बाइक के साथ ब्रिटेन में किया गया था।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

इंजन की बात करें तो, Classic 500 ट्रिब्यूट एडिशन में 500cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27.6 bhp पॉवर और 41.3 Nm टॉर्क जनरेट करता हैं। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

बता दें कि भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद कंपनी ने भारत में 500cc की सभी बाइकों को बंद कर दिया है। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में 350cc और 650cc की बाइक्स ही शामिल हैं।

राॅयल एनफील्ड ने Classic 500 ट्रिब्यूट माॅडल को किया लाॅन्च, बेची जाएगी सिर्फ 240 यूनिट

कंपनी लॉन्च करेगी नई Classic 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। बता दें कि 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा ने भी अपनी बाइक हाइनेस 350 को उतार दिया है। रॉयल एनफील्ड अपनी 350cc बाइक रेंज में अपडेट कर मुकाबले में बनी रहना चाहती है। भारत में फिलहाल 350cc बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री रॉयल एनफील्ड करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 500 limited edition tribute model launched in Australia and New Zealand. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 19, 2021, 13:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X