Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

भारतीय बाजार में इन दिनों रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स का जलवा है। इस सेगमेंट में रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का काफी दबदबा है और कंपनी की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब इसके मुकाबले में कई बाइक्स हैं।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

इन्हीं में से एक जावा मोटरसाइकिल की जावा 42 भी है। जावा मोटरसाइकिल ने काफी लंबे समय बाद भारतीय बाजार में वापसी की है और इसकी जावा 42 का बेहतरीन बाइक है। तो अगर आप इन दोनों बाइक्स में से एक लेने की सोच रहे हैं, तो यहां हम इनकी तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आपको कौन-सी बाइक लेनी चाहिए।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम जावा 42: कीमत

सबसे जरूरी चीज है किसी भी बाइक की कीमत। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत की बात करें तो इस बाइक को कंपनी सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस के साथ बेच रही है। जहां कलर के आधार पर इसकी शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

वहीं दूसरी ओर जावा मोटरसाइकिल की जावा 42 की कीमत की बात करें तो कंपनी पुराने और 2.1 वर्जन दोनों को बेच रही है। जहां इसके पुराने वैरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपये (सिंगल डिस्क) और 1.77 लाख रुपये (डुअल डिस्क) है, वहीं इसके 2.1 वर्जन की कीमत 1.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम जावा 42: इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी 346 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनी का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 5,250 आरपीएम पर 19.36 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क देता है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

वहीं कि जावा 42 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 उत्सर्जन आधारित 293 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 27.33 बीएचपी की पावर और 27.02 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम जावा 42: आकार

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के आकार की बात करें तो इस बाइक की लंबाई 2,160 मिमी, चौड़ाई 790 मिमी और ऊंचाई 1,090 मिमी रखी गई है। कंपनी ने इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी का रखा है और इसके कर्ब वेट 195 किग्रा है। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

वहीं जावा 42 की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई को 2,122 मिमी, चौड़ाई को 789 मिमी और ऊंचाई को 1,165 मिमी रखा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी का रखा गया है, जोकि क्लासिक 350 से ज्यादा है। इसके अलावा इसका वजन 172 किग्रा रखा गया है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम जावा 42: फीचर्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस, किक से साथ सेल्फ स्टार्ट, स्प्लिट सीट्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, लो फ्यूल वॉर्निंग लैंप, लो-ऑयल इंडीकेटर और एयर-कूल्ड सिस्टम दिया जाता है।

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa 42: कीमत, इंजन, आकार और फीचर्स, जानें कौन सी बाइक है बेहतर

वहीं जावा 42 की बात करें तो इस बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम देती है। इसके अलावा इस बाइक में केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट, सिंगल सीट, लो-बैटरी इंडीकेटर, लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एनालॉग व डिजिटल कंसोल और डिजिटल ऑडोमीटर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield classic 350 vs jawa 42 comparison price engine features details
Story first published: Wednesday, August 11, 2021, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X