RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

देश की दिग्गज दोपहिया बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक क्लासिक 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जानकारी के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी क्लासिक 350 के सभी वेरिएंट पर की गई है। कंपनी ने क्लासिक 350 के दामों में पहले के मुकाबले 6,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

पहले इसके मॉडल्स की शुरुआत 1,61,688 रुपये से होती थी जो अब बढ़कर 1,67,235 रुपये हो गई है। जानकारी के अनुसार कीमतों के अलावा कंपनी ने अपनी इस बाइक में और किसी तरह की कोई बदलाव नहीं किया है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक क्सासिक 350 ब्लैक की कीमत अब 1,75,405 रुपये हो गई है जो पहले 1,69,617 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। इसके अलावा गन ग्रे स्पोक व्हील वाली बाइक की कीमत 1,71,453 रुपये से बढ़ाकर 1,77,294 रुपये कर दी है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

वहीं क्लासिक 350 का सिग्नल एयरबॉर्न ब्लू अब 1,85,902 रुपये में उपलब्ध होगी जो पहले 1,83,164 रुपये की कीमत पर बेची जा रही थी। इसके गन ग्रे एलॉय व्हील वाले मॉडल की कीमत अब 1,89,360 रुपये हो गई है है, जो पहले 1,79,809 रुपये में उपलब्ध थी।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

क्लासिक ऑरेंज एम्बर और मैटेलिक सिल्वर को अब ग्राहक 1,89,360 रुपये में खरीद सकेंगे जो पहले 1,79,809 रुपये में उपलब्ध थी। वहीं स्टेल्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक की कीमत 1,92,608 रुपये हो गई है जो पहले 1,86,319 रुपये में उपलब्ध थी। बता दें कि सभी बढ़ी हुई कीमतें अहमदाबाद के एक्स-शोरूम प्राइस पर आधारित हैं।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

खबरों के अनुसार कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के अपडेटेड एडिशन को पेश करने की योजना बना रही है। नेक्स्ट जनरेशन क्लासिक 350 को पहले ही कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

उम्मीद की जा रही है कि नए जनरेशन की क्लासिक 350 को कंपनी इस साल के अंत में भारत में लॉन्च कर देगी। बताया जाता है कि नई क्लासिक 350 के इंजन का प्लेटफॉर्म मिटिओर 350 के इंजन पर आधारित हो सकता है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

इसके अलावा, नए क्लासिक 350 में ट्रिपर 'टर्न-बाय-टर्न' नेविगेशन फीचर दिया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल मिटिओर 350 और हाल ही में लॉन्च किये गए 2021 हिमालयन में किया गया है।

RE Classic 350 Price Hiked: राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में 346cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 19.1 बीएचपी पॉवर और 28 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 price hiked new price list details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 13:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X