Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाॅन्च को 19,564 लोगों ने देखा

रॉयल एनफील्ड ने यूट्यूब पर ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लॉन्च प्रसारण के दौरान सबसे ज्यादा लाइव व्यूअरशिप पाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। 1 सितंबर, 2021 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक 19,564 दर्शकों ने लाइव लॉन्च देखा, जो मौजूदा 13,779 व्यूज के रिकॉर्ड से 5,785 व्यूज अधिक था। लाइव इवेंट खत्म होने के बाद लॉन्च को लाखों व्यूज मिले हैं। हालांकि, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में लाइव लॉन्च के दौरान व्यूज को जगह दी गई है।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे अधिक पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल है। 2009 में लॉन्च होने के बाद से भारत में क्लासिक 350 की 30 लाख मोटरसाइकिलें बेचीं गईं हैं। क्लासिक 350 का रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 60-70 प्रतिशत हिस्सा है। नई क्लासिक 350 को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 समान डुअल-क्रैडल चेसिस के साथ जे-सीरीज 350 सीसी इंजन लगाया है।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

रॉयल एनफील्ड ने 2021 क्लासिक 350 को नए इंजन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ 1.84 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। नई क्लासिक 350 में 350 सीसी, SOHC इंजन लगाया गया है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

बाइक के फ्रंट में 41 मिमी का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में बेहतर ट्रेवल के साथ ज्यादा सक्षम डुअल रियर शॉक यूनिट दिया गया है। नई बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच के मोठे टायर लगाए गए हैं।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

नई क्लासिक 350 में पायलट लैंप के साथ नया गोलाकार हेडलाइट और टेल लाइट मिलता है। इसमें लगाए गए नए टर्न इंडिकेटर का साइज पहले से छोटा है। नए मॉडल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इस कंसोल में स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। इसमें एक छोटा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें राइडर को डायरेक्शन की जानकारी मिलेगी।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

नए अवतार में क्लासिक 350 को 11 रंग विकल्प - क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज, डार्क स्टेल्थ ब्लैक, डार्क गनमेटल ग्रे, सिग्नल्स मार्श ग्रे, सिग्नल सैंडस्टॉर्म, हैलिसियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक, हैल्सियन ग्रे, रेडडिच ग्रीन और रेडडिच ग्रे में उपलब्ध किया गया है। डार्क एडिशन मॉडल में ब्लैक मैट पेंट साथ अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के साथ मिडिल वेट बाइक सेगमेंट में अपार लोकप्रियता हासिल की है। कंपनी भविष्य में कुछ नए मॉडलों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है साथ में भारत के बाहर भी मोटरसाइकिलों की बिक्री पर भी ध्यान दे रही है। नई क्लासिक 350 बाइक को एक ग्लोबल उत्पाद के तौर पर पेश किया गया है। इसे जल्द ही यूरोप और अमेरिका सहित दुनिया भर में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।

Royal Enfield Classic 350 ने सबसे ज्यादा लाइव व्यूज का बनाया रिकाॅर्ड, लाइव इवेंट को 19,564 लोगों ने देखा

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 के बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने बीते सितंबर महीने में कुल 33,529 यूनिट वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल सितंबर महीने में बेची गई 60,331 यूनिट की तुलना में 44 फीसदी कम है। कंपनी की घरेलू बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर के महीने में घरेलू बिक्री 27,233 यूनिट रही, जो 2020 के समान महीने में बेची गई 56,200 यूनिट से 52 प्रतिशत कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal enfield classic 350 live launch viewership marked in guinness book of world records
Story first published: Saturday, October 9, 2021, 20:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X