Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

रेट्रो-क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम कर रही है। कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि रॉयल एनफील्ड एक नई 650 सीसी क्रूजर बाइक पर काम कर रही है और फिर बीते साल इस क्रूजर को टेस्टिंग करते हुए देखा गया था।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

अब इस 650 सीसी बाइक का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस बाइक को टेस्ट करते हुए देखा जा सकता है और साथ ही इसके एग्जॉस्ट नोट को भी सुना जा सकता है। बता दें कि इस वीडियो को YouTuber Masked Moto ने अपने चैनल पर अपलोड किया है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

बता दें कि यह वीडियो एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसके चलते इस बाइक के एग्जॉस्ट नोट को सुना जा सकता है। हालांकि यह आवाज इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर ट्विन-सिलेंडर इंजन जैसी है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

हालांकि इसका एग्जॉस्ट नोट उन दोनों बाइक्स के मुकाबले ज्यादा लाउट लगता है। चूंकि कैमरे में कैद हुई 650 सीसी रॉयल एनफील्ड क्रूजर के प्रोटोटाइप पर कोई कैमोफ्लार्ज नहीं किया गया था, जिसके चलते इस बाइक की कई विशेषताओं का खुलासा हुआ है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

इसके डिजाइन एलीमेंट्स की बात करें तो इस बाइक में एक विंडस्क्रीन, राउंड हेडलैम्प और राउंड साइड इंडिकेटर्स को देखा जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की तरह ही ड्यूल लो-स्लंग एग्जॉस्ट सेटअप देखने को मिलता है। इस बाइक के पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पिलियन राइडर के कम्फर्ट के लिए एक बैकरेस्ट दिया गया है।

पीछे एक छोटा लगेज रैक भी यहां पर जोड़ा गया है। इसमें लगी राउंड एलईडी टेल लैंप हमें रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 की याद दिलाती है। लाइसेंस प्लेट होल्डर और टर्न इंडीकेटर को एक साथ रियर फेंडर पर निचले हिस्से में रखा गया है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

इसकी राइडिंग पोजिशन की बात करें तो यह एक टिपिकल क्रूजर की तरह ही है, जिसमें रिलैक्स्ड-अपराइट विड लेग फॉरवर्ड पोजिशन दी जाती है। वहीं इस बाइक में अलॉय व्हील का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसके लुक को और बेहतर बनाता है।

Royal Enfield 650 Cruiser Spotted: रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी क्रूजर टेस्टिंग करते आई नजर, जानें

रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 सीसी क्रूजर बाइक में कंपनी के पैरलल ट्विन 650 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650cc Cruiser Spotted Testing Reveals Design Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 10, 2021, 13:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X