राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

यूं तो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 भारत की 350cc बाइक सेगमेंट पर राज करती है, लेकिन इस बाइक को टक्कर देने के लिए अब बाजार में कई अन्य कंपनियों की शानदार बाइक्स आ चुकी हैं। भारत में 350cc बाइक सेगमेंट में क्लासिक 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस बाइक की 37,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है। आइये जानते हैं बाजार में ऐसी कौन सी बाइकें मौजूद हैं जो क्लासिक 350 को टक्कर दे रही हैं...

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

1. होंडा हाइनेस सीबी350

होंडा हाइनेस सीबी350 को खास तौर पर क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए लाया गया है। तकनीकी रूप से देखा जाए तो यह बाइक क्लासिक 350 से ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नेविगेशन फीचर्स के साथ दिया गया है, जो अभी क्लासिक 350 में उपलब्ध नहीं है। होंडा हाइनेस सीबी350 का इंजन भी क्लासिक 350 के मुकाबले ज्यादा स्मूथ है और कम वाइब्रेशन देता है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

होंडा हाइनेस सीबी350 में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। इसका 348cc का इंजन 21.07 Bhp का अधिकतम पॉवर और 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा हाइनेस सीबी350 की कीमत 1.86 लाख रुपये से शुरू होकर 1.92 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

2. बेनेली इम्पीरियल 400

बेनेली इम्पीरियल 400 में 400cc का इंजन दिया गया है लेकिन कीमत, फीचर्स और परफाॅर्मेंस के मामले में यह क्लासिक 350 को टक्कर देती है। इस बाइक में 374cc का एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है जो 21Bhp का अधिकतम पॉवर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को ओल्ड ब्रिटिश मोटरसाइकिल के स्टाइल में डिजाइन दिया गया है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

इस बाइक में ट्विन पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्यूल इंडिकेटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया गया है। बाइक केवल स्पोक व्हील्स के साथ डुअल डिस्क ब्रेक और एबीएस फीचर दिया गया है। बेनेली इम्पीरियल 400 की कीमत 1.89 लाख रुपये से 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

3. जावा क्लासिक

क्लासिक बाइक सेगमेंट में लीजेंडरी बाइक निर्माता जावा की बाइक्स की बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है। इस बाइक सेगमेंट में क्लासिक 350 और जावा क्लासिक का कड़ा मुकाबला है। जावा क्लासिक को पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इस बाइक में 293cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो इसके परफाॅर्मेंस को अन्य बाइकों से बेहतर बनाता है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एबीएस और एडजस्ट होने वाला रियर सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक डबल और सिंगल डिस्क वैरिएंट में उपलब्ध की गई है। जावा क्लासिक की कीमत 1.77 लाख रुपये से 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

4. रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350

रॉयल एनफील्ड ने 350cc सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए क्लासिक 350 का नया विकल्प मिटिओर 350 पेश किया है। यह बाइक क्लासिक 350 के मुकाबले बेहतर डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश की गई है। मिटिओर 350 एक रेट्रो क्रूजर बाइक है जिसमे राइडिंग आरामदायक है। बाइक 41 किलोमीटर /लीटर की माइलेज देती है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है। रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

5. बजाज डोमिनार 400

बजाज डोमिनार 400 एक रेट्रो बाइक नहीं है लेकिन ये पॉवर और परफॉर्मेंस में 350cc बाइक्स को टक्कर देती है। डोमिनार 400 को स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन दिया गया है। यह बजाज की फ्लैगशिप बाइक है जिसमें 373cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। सेगमेंट में 400cc के सबसे बड़े इंजन के कारण ये 40 bhp की सबसे ज्यादा पॉवर भी प्रदान करती है।

राॅयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देती हैं ये 5 बाइक्स, देखें लिस्ट

बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक में सामने अप-साइड डाउन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डबल बैरल एग्जॉस्ट, समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक 26 किलोमीटर /लीटर की माइलेज देती है। डोमिनार 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.07 लाख रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Classic 350 rivals in India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 8, 2021, 20:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X