Revolt RV400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

रिवोल्ट आरवी400 की कीमत में 28,200 रुपये की भारी कमी आई है, यह इलेक्ट्रिक बाइक अब दिल्ली में 90,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी। रिवोल्ट आरवी400 की कीमत में कमी फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली छूट में हुए इजाफे से कम हुई है। कंपनी वर्तमान में दो इलेक्ट्रिक बाइक्स आरवी300 व आरवी400 की बिक्री करती है।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

हालांकि रिवोल्ट ने अभी तक आरवी300 की कीमतों में कमी की जानकरी नहीं दी है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग फिर से शुरू की जा रही है, यह 18 जून, 12 बजे से देश के छह शहरों के लिए शुरू की जायेगी। ग्राहक आरवी400 व आरवी300 को क्रमशः 7,999 रुपये व 7,199 देकर बुक कर सकते हैं।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

इसके पहले आरवी400 को 1.19 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था लेकिन फेम-2 स्कीम में इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली छूट में इजाफा किया गया है जिस वजह से इलेक्ट्रिक दोपहिया के कीमत में भी कमी आई है। इसके पहले एथर एनर्जी व ओकिनावा जैसी कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में कमी का ऐलान कर चुके हैं।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

भारत सरकार ने Electric Scooter में इस्तेमाल होने वाले बैटरी पैक के FAME II प्रोत्साहन को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है। प्रोत्साहन में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे वाहन निर्माताओं को अपने मौजूदा उत्पादों की कीमतों को कम करने में मदद मिली है।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

यह देश में लोगो को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए तो प्रेरित करेगा ही कंपनियों की बिक्री ऐसे समय में और बेहतर होगी। बतातें चले कि कीमत में कमी से आरवी400 अपने सेगमेंट के पेट्रोल वाले दोपहिया से सस्ती हो गयी है, ऐसे में कई नए ग्राहक भी इस ओर आ सकते हैं।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

रिवोल्ट वर्तमान में दो बाइक आरवी400 व आरवी300 की बिक्री करती है। रिवोल्ट आरवी400 में 3।24 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी/लीटर है तथा यह सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

रिवोल्ट आरवी300 में 2.7 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 1.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 65 किलोमीटर का टॉप स्पीड प्रदान करता है तथा सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड सिटी, ईको तथा स्पोर्ट दिए गए है।

Revolt RV400 Electric Bike: रिवोल्ट आरवी400 की कीमत हुई 28,200 रुपये कम, कल से बुकिंग फिर से होगी शुरू

सस्पेंसन के लिए रिवोल्ट ने दोनों बाइक में फ्रंट में यूएसडी फोर्क तथा रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है। कंपनी ने दोनों पहियों पर 240mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, इसके साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम तथा रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है। आरवी300 को दो रंग विकल्प नियॉन ब्लैक व स्मोकी ग्रे तथा आरवी400 को रिबेल रेड व कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt RV400 Priced Dropped Upto 28,200 Due To Fame-2 Scheme. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 17, 2021, 17:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X