Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

Revolt RV400 की बुकिंग कल 21 अक्टूबर से 12 बजे शुरू होने वाली है, इसे आप देश भर के 70 शहर से बुक कर सकते हैं। Revolt RV400 को एक नए रंग विकल्प मिस्ट ग्रे में उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने नोटिफाई मी शुरू किया है वह एक घंटे पहले बुक कर सकते हैं। जुलाई से लेकर यह तीसरी बार होगी जब Revolt RV400 की बुकिंग शुरू की जा रही है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

अब तक कंपनी को लगातार बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. पिछले बार बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे में ही 50 करोड़ रुपये की बाइक्स बेच ली थी. अब ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए कल फिर से बुकिंग शुरू की जा रही है। कंपनी इस बाइक को तीन रंग विकल्प कॉस्मिक ब्लैक, रिबेल रेड व मिस्ट ग्रे में उपलब्ध कराया गया है. जिन ग्राहकों से पिछले बार छूट गयी थी वह अब इस बार बुक कर सकते हैं।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

देश भर में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है और ऐसे में ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को तरजीह दे रहे हैं जिस वजह से रिवोल्ट की बिक्री में बढ़त हो रही है. भारत सरकार द्वारा फेम-2 (FAME-2) स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के चलते रिवोल्ट बाइक की कीमत में 28,000 रुपये की कमी की गई है। इसके साथ ही कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहन नीति लायी गयी है जिस वजह से कीमत और कम हो गयी है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

अब रिवोल्ट आरवी400 की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये हो गई है। इससे पहले दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,18,999 रुपये थी। इस बीच गुजरात सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत अहमदाबाद में यह बाइक अब 87,000 रुपये में बिक रही है। महाराष्ट्र में बाइक पर लगभग 25,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जबकि गुजरात में यह आंकड़ा 20,000 रुपये का है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

दिल्ली सरकार के प्रोत्साहन से इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों में लगभग 16,000 रुपये की कमी होगी, जबकि मेघालय में 32,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस तरह से कई राज्यों में यह बाइक पेट्रोल दोपहिया के मुकाबले कम हो गयी है, इस कारण से भी पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले लोग इलेक्ट्रिक बाइक का चुनाव कर रहे हैं।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

इस बाइक में कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। खास बात यह है कि बाइक में 3.24kWh का स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- ईको, नार्मल, और स्पोर्ट्स मिलते हैं। बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी पावरफुल बैटरी मिलती है। फुल चार्ज पर यह बाइक 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

बाइक की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 से 5 घंटे के समय में लगता है। इस बाइक पर कंपनी 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जो टू-व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा है। रिवोल्ट की ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस हैं। जिस वजह से यह सबसे आधुनिक बाइक्स बन गईं हैं। रिवोल्ट आरवी400 व आरवी300 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, की-लेस इग्निशन पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिये जियोफेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेशन, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम पोजीशन और बैटरी हेल्थ फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। यह आधुनिक फीचर्स भी लोगों को आकर्षित करने में मदद करता है।

Revolt RV400 की बुकिंग कल 12 बजे से होगी शुरू, 70 शहरों से कर सकते हैं बुक

ड्राइवस्पार्क के विचार

Revolt RV400 का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो कल आप इस बाइक की बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अग्रिम राशि का भुगतान करना होगा, वहीं अगर आप पहले बुक करना चाहते हैं तो नोटिफाई मी फीचर का लाभ लेकर पहले से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt rv400 booking opens tomorrow details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 17:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X