Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने शुक्रवार (18 जून) को अपनी बाइक की बुकिंग शुरू की थी। हालांकि, भारी मांग की वजह से कंपनी को केवल 2 घंटे के भीतर ही बुकिंग बंद करना पड़ा। रिवोल्ट मोटर्स ने बयान दिया है कि शुक्रवार को रिवोल्ट आरवी400 बाइक की बुकिंग शुरू करने पर ग्राहकों की 'सकारात्मक प्रक्रिया' मिली। इस दौरान कंपनी ने मात्र दो घंटे में ही 50 करोड़ रुपये मूल्य की बाइक बुक कर ली।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

रिवोल्ट आरवी400 की भारी मांग को हाल ही में किये गए FAME-2 स्कीम में संशोधन से जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि सरकार ने इसी सप्ताह FAME-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है जिसके बाद कंपनियों ने वाहनों की कीमत कम कर दी है।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

Revolt Motors ने भी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में 28,200 रुपये की कटौती की है। कीमतें कम करने के बाद अब रिवोल्ट आरवी400 दिल्ली में 90.,799 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है। वहीं, पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये थी।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

बता दें कि रेवोली के साथ, एथर एनर्जी, ओकिनावा, टीवीएस, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर मोबिलिटी जैसी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों ने भी 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की कमी की है।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

कितनी बढ़ी सब्सिडी

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर केंद्र सरकार के तरफ से FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी दी जाती है। हाल में ही इस योजना में संशोधन किया गया जिसके बाद प्रति किलोवाट पर सब्सिडी को 10,000 रुपये बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

यानी अब 1 किलोवाट की बैटरी वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 15,000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा। 2 किलोवाट बैटरी वाले टू व्हीलर पर 30,000 रुपये और 3 किलोवाट वाली टू व्हीलर पर 45,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है जो कीमत से 40 प्रतिशत किया गया है। यह अपने पिछली लिमिट 20 प्रतिशत से दोगुना ज्यादा है। बता दें कि Fame-2 योजना के तहत सब्सिडी का पत्र बनने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की न्यूनतम रेंज 80 किलोमीटर और रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

रिवोल्ट कर रही है दो बाइक की बिक्री

रिवोल्ट वर्तमान में दो बाइक आरवी400 व आरवी300 की बिक्री करती है। रिवोल्ट आरवी400 कंपनी की फ्लैगशिप बाइक है जिसमे 3.24 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है। इसे 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 170 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। यह सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है।

Revolt RV400 की बुकिंग हुई बंद, 2 घंटे में कपनी ने बेच ली 50 करोड़ रुपये की बाइक्स

रिवोल्ट आरवी300 में 2.7 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है। इसे 1.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह बाइक 65 किलोमीटर का टॉप स्पीड प्रदान करता है और सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड सिटी, ईको तथा स्पोर्ट दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Motors closes RV400 bookings in 2 hours due to high demand. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 19, 2021, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X