Revolt Electric New Cities Expansion: रिवोल्ट अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जल्द ही 35 शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने वाली है, कंपनी वर्तमान में 6 शहरों में उपलब्ध है। रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ने हाल ही में रतनइंडिया इंटरप्राइसेस से भागीदारी की है और नए निवेश के तहत कंपनी आधुनिक तकनीक व नए शहरों में विस्तार करने की योजना लेकर आई है।

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रतनइंडिया इंटरप्राइसेस ने रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है, अब रिवोल्ट की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी के पास चली गयी है। इसके तहत रिवोल्ट के बोर्ड ऑफ चेयरमैन में राजीव रतन शामिल होंगे, इसके तहत कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश कर लिया है।

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट वर्तमान में इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कर रही है। वैसे तो अधिकतर स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्कूटर के माध्यम से प्रवेश कर रहे हैं लेकिन ऐसे समय में रिवोल्ट ने इलेक्ट्रिक बाइक लाया और कंपनी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, इसके साथ ही आधुनिक फीचर्स की वजह से भी युवा ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं।

MOST READ: ओएक्स वन इलेक्ट्रिक बाइक प्रोडक्शन के लिए है तैयार, देती है 100 किमी का रेंजMOST READ: ओएक्स वन इलेक्ट्रिक बाइक प्रोडक्शन के लिए है तैयार, देती है 100 किमी का रेंज

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प इस नए निवेश के साथ नए आधुनिक तकनीक पर काम करने वाली है और अपने सर्विस नेटवर्क व डिस्ट्रीब्यूटर का विस्तार करने वाली है और यह विस्तार देश भर के 35 शहरों में किया जाएगा। कंपनी एआई की मदद से ग्राहकों के लिए वर्ल्ड क्लास अनुभव प्रदान करना चाहती है।

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

वर्तमान में रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प अपने सेगमेंट में अच्छी बिक्री कर रही है और देश के कई हिस्सों से भी खूब मांग आ रही है लेकिन कंपनी यह करने में कामयाब नहीं हो पायी है। वित्तीय वर्ष 2021 इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए भी खास नहीं रहा है और पिछले पांच साल में पहली बार गिरावट दर्ज की गयी है।

MOST READ: डाओ ईवी टेक ने पेश किए 3 लो-स्पीड ईलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्सMOST READ: डाओ ईवी टेक ने पेश किए 3 लो-स्पीड ईलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट वर्तमान में 6 शहर में उपलब्ध है और कंपनी ने फिर से सभी शहर में बुकिंग दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई में फिर से शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही रिवोल्ट की बाइकों की कीमत में 14,200 रुपये का इजाफा किया गया था।

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट आरवी400 की एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 रुपये हो गई है जो कीमत बढ़ने के पहले 1,08,999 रुपये (एक्स-शोरूम) थी। वहीं, इस बाइक की बुकिंग कीमत भी बढ़कर 4,200 रुपये कर दी गई है। कंपनी दोनों बाइक्स को ईएमआई पर उपलब्ध करवा रही है।

MOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखेंMOST READ: प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी कारों का यह है देसी विकल्प, देखें

Revolt New Cities Expansion: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब 35 शहरों में करेगी अपने नेटवर्क का विस्तार

रिवोल्ट आरवी400 को 24 और 36 महीने की ईएमआई स्कीम पर उपलब्ध किया गया है। 24 महीने और 36 महीने की ईएमआई स्कीम पर क्रमशः 6,075 रुपये और 4,399 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होगा। साथ ही बाइक को एक बार भुगतान कर लिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Electric To Expand In 35 Cities. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 29, 2021, 9:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X