Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

रतन इंडिया ने हाल ही में रिवोल्ट इन्टेलिसकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के माध्यम से टू व्हीलर ईवी स्पेस में प्रवेश किया है। कंपनी की दो इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी 300 और रिवोल्ट आरवी 400 के लिए काफी हाई डिमांड आ रही है और इसलिए कंपनी की वेबसाइट पर अब इन बाइक्स की बुकिंग को बंद कर दिया गया है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार मौजूदा ऑर्डर मिलते ही कंपनी इनकी बुकिंग दोबारा शुरू कर देगी। बता दें कि नए अधिग्रहण से कंपनी को रिवोल्ट में 50 प्रतिशत की पुरानी हिस्सेदारी मिलने वाली है और राजीव रतन को रिवोल्ट के बोर्ड की अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

रिवोल्ट बाइक्स का उत्पादन हरियाणा के मानेसर प्लांट में होता है और इस बाइक की बिक्री मौजूदा समय में दिल्ली, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में की जा रही है। कंपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स आरवी 300 और आरवी 400 का उत्पादन कर रही है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

दोनों ही बाइक्स सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और इनकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी/घंटा की है। कंपनी का कहना है कि इन बाइक्स की बैटरी को चार्ज करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। इन बाइक्स में 3.24 kWh की बैटरी लगाई गई है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

कंपनी इन दोनों ही बाइक्स पर 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है, जो देश में किसी भी अन्य दोपहिया वाहन निर्माता के मुकाबले दी जाने वाली वारंटी में सबसे ज्यादा है। रिवोल्ट ने पूरे भारत के 35 शहरों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर और सर्विस नेटवर्क दोनों का विस्तार करने के लिए निवेश की घोषणा की है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

रतन इंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड से 150 करोड़ रुपये की फंडिंग के उनके निवेश से न केवल भारत भर में बल्कि अन्य दक्षिण एशियाई बाजारों में कंपनी के विस्तार की योजना बनाई है। रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी 400 की कीमत बढ़कर 1.04 लाख रुपये हो गई है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

इसकी कीमत एक बार के भुगतान योजना के माध्यम से 95,000 रुपये और 1.19 लाख रुपये है। मूल्य वृद्धि के बाद, आरवी 300 के लिए बुकिंग राशि और ईएमआई की योजना क्रमशः 7,199 रुपये और 3,174 रुपये से शुरू होती है, जबकि आरवी 400 को 4,399 रुपये की ईएमआई के साथ 7,999 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Revolt Electric Bikes Booking Closed: रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग हुई बंद, जानें क्या है वजह

रिवोल्ट आरवी 300 इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में छोटी बाइक है। यह आरवी 400 के मुकाबले 30 मिमी नीची है और इसका व्हीलबेस 1,350 मिमी लंबा रखा गया है। जहां आरवी 400 का वजन 101 किलोग्राम है, वहीं आरवी 300 का वजन इसकी तुलना में 7 किलोग्राम कम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt India Closed Booking For Its Electric Bikes Due To Huge Demand Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 17:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X