Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

Ratan India Enterprises समर्थित भारत की नेक्स्ट-जनरेशन मोबिलिटी कंपनी Revolt Intellicorp ने घोषणा की है कि कंपनी की AI-सक्षम Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर 2 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। Revolt का कहना है कि कंपनी की Electric Bikes के मालिक खुद को Revolters कहलाना पसंद करते हैं।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

कंपनी के अनुसार देश भर के Revolt बाइक मालिकों ने सामूहिक रूप से इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। इसके अलावा पेट्रोल मोटरसाइकिलों पर किए गए समान किलोमीटर की तुलना में 6.5 लाख किलोग्राम CO2 उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान दिया है।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

कंपनी का कहना कि यह करीब 11,000 पेड़ लगाने के बराबर है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ हरियाली प्रदान करने की कंपनी की रणनीति का स्पष्ट संकेत है। AI-आधारित Revolt की बाइक्स 0% फ्यूल अवशेष के साथ 3.24kWh लिथियम आयन बैटरी पर चलती हैं।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

बता दें कि Revolt EV पर्यावरण के लिए बहुत ही अनुकूल, ग्रीनर व क्लीनर हैं और इनकी लिथियम-आयन बैटरी न केवल उत्सर्जन को कम करती हैं, बल्कि 100 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड भी प्रदान करती है। इसके अलावा ये बाइक्स 4 घंटे के सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज देती हैं।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि मौजूदा समय में Revolt India अपनी दो Electric Bikes को भारतीय बाजार में बेच रही है। इन बाइक्स में Revolt RV 300 और Revolt RV 400 शामिल हैं, जिनकी पिछले काफी समय से हाई डिमांड रही है और इनकी बिक्री भी अच्छी रही है।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

हाल ही में इनकी हाई डिमांड के चलते कंपनी ने इन बाइक्स की बुकिंग स्वीकार करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। बता दें कि नए अधिग्रहण से कंपनी को Revolt में 50 प्रतिशत की पुरानी हिस्सेदारी मिलने वाली है और राजीव रतन को Revolt के बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाएगा।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

Revolt Bikes का उत्पादन कंपनी के मानेसर, हरियाणा स्थित प्लांट में होता है और इस बाइक की बिक्री मौजूदा समय में दिल्ली, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में की जा रही है। कंपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 300 और RV 400 का उत्पादन कर रही है।

Revolt की Electric Bikes ने भारतीय सड़कों पर पूरे किए 2 करोड़ किमी, कंपनी की बड़ी उपलब्धि

कंपनी इन दोनों ही बाइक्स पर 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है, जो देश में किसी भी अन्य दोपहिया वाहन निर्माता के मुकाबले दी जाने वाली वारंटी में सबसे ज्यादा है। Revolt ने पूरे भारत के 35 शहरों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए निवेश की घोषणा की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Electric Bikes Completes Two Crore Km On Indian Roads Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X