Revolt के Electric Bikes की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून 2021 से शुरू करने वाली है। रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स को इस शुक्रवार से देश के प्रमुख 6 शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद व हैदराबाद में फिर से बुक किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले महीने नए बाइक्स की बुकिंग लेना बंद कर दिया था क्योकि कंपनी को पर्याप्त बुकिंग मिल गयी थी।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग पुराने वाहनों की डिलीवरी डेट सुनिश्चित होने के बाद शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी उन ग्राहकों के लिए भी डिलीवरी डेट की जानकारी लेकर आई है जिनके बाइक्स की डिलीवरी इस साल के आगामी महीनों में होने वाली थी। इससे ग्राहकों को अब डिलीवरी की सही जानकारी मिल पाएगी।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट ने जानकारी दी है कि बुकिंग डेट व डिलीवरी के बीच अंतर को कम करने के लिए कंपनी काम कर रही थी और इसके लिए कंपनी ने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की ओर काम किया है। कंपनी का दावा है कि बा बुकिंग के बाद ग्राहकों को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

वतर्मान में कोविड की स्थिति को देखतें हुए कंपनी ने रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग को पूर्ण रूप से कांटेक्टलेस बना दिया है, आप कंपनी की वेबसाईट पर जाकर बुकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, जैसे ही कंपनी बुकिंग शुरू करेगी आपको इसकी जानकारी मिल जायेगी। रिवोल्ट अपने डिस्ट्रीब्यूटर व सर्विस नेटवर्क को 35 शहरों में बढ़ाने की ओर काम कर रही है।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट वर्तमान में दो बाइक आरवी400 व आरवी300 की बिक्री करती है। रिवोल्ट आरवी400 में 3।24 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 170 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी/लीटर है तथा यह सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट आरवी300 में 2।7 kW की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 1.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 65 किलोमीटर का टॉप स्पीड प्रदान करता है तथा सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय कर सकता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड सिटी, ईको तथा स्पोर्ट दिए गए है।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

सस्पेंसन के लिए रिवोल्ट ने दोनों बाइक में फ्रंट में यूएसडी फोर्क तथा रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक सेटअप लगाया गया है। कंपनी ने दोनों पहियों पर 240mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, इसके साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम तथा रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है। आरवी300 को दो रंग विकल्प नियॉन ब्लैक व स्मोकी ग्रे तथा आरवी400 को रिबेल रेड व कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

Revolt Bookings To Re-open: रिवोल्ट के इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग 18 जून से होगी शुरू, बढ़ाया उत्पादन, डिलीवरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

रिवोल्ट मोटर्स इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की चार्जिंग के लिए ग्राहक को चार विभिन्न विकल्प दिया है जिसमें प्लग इन चार्जिंग, निकाले जा सकने वाली बैटरी, बैटरी को बदलने वाले स्टेशन तथा घर पर ही बैटरी की डिलीवरी की सुविधा शामिल है। कंपनी के ग्राहकों को अब फिर से कब डिलीवरी मिलती यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Electric Bikes Bookings To Re-open From 18th June 2021. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 16, 2021, 14:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X